नई दिल्ली: जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा लिए जाने का विरोध अब तक कई छात्रों द्वारा किया जा रहा था. हालांकि अब इन परीक्षाओं के विरोध में दिल्ली सरकार (Delhi Government) भी कूद चुकी है. दिल्ली सरकार ने छात्रों के सुर में सुर मिलाते हुए इस वर्ष नीट और जेईई की परीक्षाएं रद्द किए जाने की मांग भी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महामारी में परीक्षा कराकर छात्रों की जिंदगी से खेल रही केंद्र सरकार
दिल्ली सरकार ने केंद्र से कहा है कि इन परीक्षाओं के स्थान पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जाए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कह चुके हैं कि जेईई और नीट की परीक्षा के नाम पर केंद्र सरकार लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है. मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनों परीक्षाएं तुरंत रद्द करें और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करें.


ये भी पढ़ें:- ट्रैफिक जाम के चक्कर से बचाएगी ये उड़ने वाली कार, इस देश ने किया गजब कारनामा


दिल्ली गवर्नर ने पलट दिया था परीक्षा रद्द करने का फैसला
हालांकि दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, जेईई और नीट परीक्षा कराने का मसला डीडीएमए (DDMA) में आया था. इसमें परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा गया था. फाइल में दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री ने छात्रों के हित में परीक्षा न कराने का प्रस्ताव रखा, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी परीक्षा न कराने का निर्णय किया, लेकिन एलजी ने मुख्यमंत्री के निर्णय को पलट दिया और परीक्षा कराने की अनुमति दी.


LIVE TV