नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आज राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 400 के पार पहुंच गया है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. बताया जा रहा है कि ठंड के असर और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में वायु की गुणवत्ता 573 तक पहुंच गई वहीं बात करें गुरुग्राम की तो यहां वायु गुणवत्ता दिल्ली और नोएडा के मुकाबले बेहतर रहा. यहां वायु गुणवत्ता 379 दर्ज की गई. स्मॉग के साथ आज धुंध का असर भी देखा गया.


स्काईमैट की मानें तो पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. अगले कुछ दिनों तक शहर में हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार आने के आसार नहीं हैं.