नई दिल्ली : दिल्ली के वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एएसआई के मौत की खबर सामने आई. मृतक की पहचान सुरेश कौशिक के रूप में हुई है. वह 1 अप्रैल से वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि 51 वर्षीय एसआई सुरेश कौशिक की तबियत रात को अचानक बिगड़ गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरेश कौशिक की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके साथियों ने काफी देर तक एम्बुलेंस का इंतजार किया. सुरेश के साथियों का कहना है कि करीब डेढ़ घंटे एंबुलेंस का इंतजार किया गया, जिसके बाद उन्हें जगप्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आरोप है कि अगर समय से इलाज मिल जाता तो सुरेश कौशिक की जान बच सकती थी.


जानकारी मिली है कि सुरेश 1 अप्रैल से वजीराबाद के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे थे. मंगलवार(14 मई) को दोपहर में उसे किसी बात के लिए सजा मिली थी. उनकी मौत के बाद उसके साथी वजीराबाद पीटीएस में हंगामा कर रहे हैं. वहीं उनका परिवार जगप्रवेश अस्पताल में परेशान हो रहा है. पुलिस ने उनका शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.