दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान को सलाम, कानून के साथ निभाया इंसानियत का भी फर्ज
यूपी के कुशीनगर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है
नई दिल्ली (शोएब रज़ा): पुरानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के जवान द्वारा किए गए एक खास काम की हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल, इस जवान ने एक स्कूली वैन के कागज पूरे ना होने पर गाड़ी को सीज कर दिया. लेकिन, गाड़ी में स्कूली बच्चे थे, जो गर्मी से परेशान हो रहे थे. एक ओर फर्ज था और दूसरी ओर इंसानियत लेकिन दिल्ली पुलिस के इस जवान ने अपनी सूझबूझ के साथ दोनों ही फर्ज अदा किए. पहले तो फर्ज के तौर पर गाड़ी सीज की और फिर इंसानियत का फर्ज निभाते हुए जवान ने सभी बच्चों को ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी में बैठाया और सबको उनके घर छोड़ कर आया. आपको यहां यह भी बता दें कि यूपी के कुशीनगर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. इस सख्ती में किसी भी तरह से कानून तोड़ने वालों को नहीं बख्शा जा रहा है.
स्कूल के बच्चों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया घर
जानकारी के मुताबिक पुरानी दिल्ली के पास मौजूद एक स्कूल की वैन बच्चों को छुट्टी के बाद छोड़ने जा रही थी. लेकिन, जरूरी कागज पूरे ना होने और ड्राइवर के जरिए नियम का पालन ना करने के बदले गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने सीज कर दिया. स्कूली वैन से घर वापस जा रहे सभी बच्चे पुरानी दिल्ली के ही लालकुआं और फराश खाने इलाके के थे. गाड़ी में बैठे बच्चे गर्मी से जब परेशान दिखे तो ट्रैफिक पुलिस के जवान ने अपनी सरकारी गाड़ी से सभी बच्चों को घर तक पहुंचाया, जिसको देखकर बच्चों के परिजन भी हैरान दिखे और जमकर पुलिस की तारीफ की.
कुशीनगर में हुआ था भीषण हादसा
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार (26 अप्रैल) सुबह एक स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर हो गई थी. यह हादसा एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ था, जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए थे. गंभीर रुप से घायल बच्चों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.