दिल्ली हिंसा: प्रदर्शनकारी ने पुलिसकर्मी पर तान दी पिस्टल, चला दी गोली....देखें VIDEO
आज पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा में 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. वहीं डीसीपी और एससीपी रैंक के अधिकारी घायल हुए हैं.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध और समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. हिंसक प्रदर्शन की अलग अलग तस्वीरों में से एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानकर खड़ा है. इसके बाद उसने अचानक फायरिंग कर दी. इस शख्स का नाम शाहरुख (Shahrukh) बताया जा रहा है औऱ यह नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह शख्स पुलिस के वापस जाने के लिए कहने के बावजूद भी पीछे नहीं हटता है बल्कि पुलिसवाले पर ही पिस्टल तान देता है. इतना ही नहीं यह शख्स फायर भी करता है.
आपको बता दें कि सोमवार को प्रदर्शनकारियों के हमले में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे और 1998 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे है. वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ बुराड़ी इलाके में रहते थे.
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन और विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच सोमवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में अब तक 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और डीसीपी-एसीपी समेत 10 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. उत्तर-पूर्व जिले में हिंसा के बाद जाफ़राबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: पुलिसकर्मी की मौत, DCP-ACP समेत 6 घायल, 5 मेट्रो स्टेशन बंद
उत्तर पूर्व और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की इस हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. गोकुलपुरी में पत्थरबाजी में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एसीपी के रीडर रतन लाल (हेड कॉन्टेबल) की मौत हो गई. शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हुए हैं. इसके बाद भजनपुरा के एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक कार में आग लगाई जिसके बाद पेट्रोल पंप भी आग की चपेट में आ गया.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के भारत दौरे के दौरान हिंसा फैलाने की रची गई थी साजिश, खुफिया सूत्रों ने किया बड़ा खुलासा
डीसीपी शहादरा अपनी फोर्स के साथ नार्थ ईस्ट जिले के दयालपुर थाना इलाके के चांद बाग में डयूटी पर मौजूद थे. तभी उन पर हमला किया गया और उनकी गाड़ी में आग लगाई गई. इस पथराव में डीसीपी शहादरा अमित शर्मा को पत्थर लगे जिसके बाद उन्हें दूसरी सरकारी गाड़ी से मैक्स अस्पताल ले जाया गया. उसी वक्त मोके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने अपने वायरलैस सेट से पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी, 'डीसीपी साहब की गाड़ी में चांद बाग मजार के पास आग लगा दी गई है.'