दिल्ली: पूर्व कांग्रेस विधायक भीष्म शर्मा बीजेपी में हुए शामिल
शर्मा दो बार से 1998 और 2008 में उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के तहत घोंडा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस से पिछले सप्ताह निकाले गये पूर्व विधायक भीष्म शर्मा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गये. इससे बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पार्टी प्रत्याशी मनोज तिवारी को उनके प्रचार में मदद मिल सकती है.
शर्मा दो बार से 1998 और 2008 में उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के तहत घोंडा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. उनका पार्टी की दिल्ली इकाई की प्रमुख शीला दीक्षित के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें छह साल के लिये कांग्रेस से निकाल दिया गया था.
श्याम जाजू और मनोज तिवारी की मौजूदगी में हुए पार्टी में शामिल
बीजेपी के उपाध्यक्ष एवं दिल्ली इकाई के प्रभारी श्याम जाजू और मनोज तिवारी ने शर्मा का पार्टी में स्वागत किया. जाजू ने शर्मा को बीजेपी के लिये अहम बताया और कहा कि उनके कारण लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को जिताने में मदद मिलेगी.
तिवारी ने कहा, ‘शर्मा जैसे देशभक्त कांग्रेस के साथ कैसे हो सकते थे जिसके अध्यक्ष गांधी उपनाम का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन बातें जिन्ना की करते हैं.’
बीजेपी में शामिल होने के बाद शर्मा ने कहा, ‘वह सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने की वजह से कांग्रेस नेताओं से दुखी थे... और वहां उन्हें घुटन महसूस हो रही थी.’