Coronavirus ने दिल्ली के सबसे छोटे मरीज को भी नहीं बख्शा, डेढ़ महीने के बच्चे की मौत
बच्चे को SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) वार्ड में भर्ती कराया गया था और शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई.
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) मौत का खेल खेल रहा है. इस वायरस से अब तक 1.65 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली के एक अस्पताल में इस वायरस ने डेढ़ महीने के एक बच्चे की भी जान ले ली. ये बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली का सबसे कम उम्र का मरीज था.
राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमित किसी शिशु की मौत का ये पहला मामला है. अधिकारियों ने बताया कि लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में शनिवार सुबह बच्चे की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- LIVE: दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी, मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख पार, जानें भारत में कैसे हैं हालात
अस्पताल के एक डॉक्टर का कहना है कि बच्चे को कुछ दिन पहले ही अस्पताल लाया गया था. वो COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. बच्चे को SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) वार्ड में भर्ती कराया गया था और शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए सर्विलेंस टीम को सूचित कर दिया गया है.
एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल के आपातकालीन विभाग में 45 दिन और 10 महीने के बच्चे को हाल ही में लाया गया था. इन दोनों बच्चों को SARI वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद इन्हें लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के परिसर के Covid-19 ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- क्या वाकई वुहान लैब में एक इंटर्न से लीक हुआ कोरोना वायरस?
दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 2003 तक पहुंच गई, जिसमें 110 ताजा मामले हैं और एक दिन में दो मौतें हुईं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए दिल्ली के COVID-19 पीड़ितों की आयु प्रोफ़ाइल के अनुसार, अभी तक मौत के कुल 45 मामलों में, 25 की उम्र 60 साल और उससे अधिक थी, जो कुल मौतों का 56 प्रतिशत था. इनमें से दस 50-59 आयु वर्ग के थे और 10 की उम्र 50 साल से कम थी.