भारत की तो यहां कोरोना के मामले 17 हजार 265 तक पहुंच गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनियाभ में कोरोना का तांडव जारी है. दुनिया में कोरोना (Coronavirsu) की वजह से अब तक 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या 24 लाख 6 हजार 800 के पार पहुंच चुकी है. बात करें भारत की तो यहां कोरोना के मामले 17 हजार 265 तक पहुंच गए हैं. अब तक 2547 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 543 लोगों की मौत हो चुकी है.
LIVE UPDATES
- पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हो चुकी है. यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार के ऊपर गया है. 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए. ठीक होने वालों का भी अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 552 नए मरीज सामने आए. जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे महाराष्ट्र में अब तक 3651 लोग संक्रमित और 211 मरीजों ने गंवाई जान.
- मुंबई के कूपर हॉस्पिटल की स्टूडेंट नर्सों ने कोरोना संक्रमित होने का खतरा जताया है. स्टूडेंट्स नर्सों का कहना है कि हम भले ही वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज नहीं कर रहे लेकिन हमारे लिए भी सुरक्षा के इंतजाम हों.
- गोवा देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य बन गया है, जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. गोवा के सातों संक्रमित ठीक होकर घर लौट गए हैं. देश में अब 54 जिले ऐसे हैं, जहां 14 दिन से कोई मरीज नहीं आया है.
- मणिपुर भी कोरोना वायरस से आजाद हो गया है. सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीटर पर इसकी घोषणा की. राज्य में कोरोना के दो मरीज थे. जो ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. राज्य में जारी सख्ती के चलते कोरोना का कोई नया केस भी अब तक सामने नहीं आया है.
- दुनिया में कोरोना की वजह से अब तक 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई. संक्रमितों की संख्या 24 लाख 6 हजार 800 के पार पहुंच गई है. जबकि 6 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
- अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हजार 500 के पार हुई. अब तक कुल 7 लाख 63 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1 हजार 977 लोगों की मौत. गनीमत ये है कि न्यूयॉर्क में मौत की रफ्तार कम हो रही है.
- लंडन में ब्रिटेन का पहला कोरोना मरीज रविवार को डिस्चार्ज हुआ. 55 साल के मरीज के ठीक होने पर अस्पताल कर्मियों ने तालियां बजाकर उसे विदा किया. अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा कि यह हम सबके लिए बेहद खुशी का दिन है.
- स्पेन में कोरोनो से मौतौं का सिलसिला जारी है. अब तक 20 हजार 453 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 लाख 98 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 77 हजार 357 लोग ठीक हो चुके हैं.
- इटली में कोरोना से मरनें वालों का आंकड़ा 23 हजार 660 तक पहुंच गया है. 1 लाख 78 हजार 972 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 47 हजार लोग ठीक होकर घर लौटे.
- फ्रांस में 19 हजार 718 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है. फिलहाल 1 लाख 53 हजार लोगों का इलाज जारी है. 36 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
लाइव टीवी