नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद के लापता होने के मामले की जांच के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को निर्देश दिए जाने के दो महीने बाद सोमवार (17 जुलाई) केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि वह महज एक महीने से मामले की जांच कर रही है और उसे कुछ और वक्त चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने 16 मई को सीबीआई को आदेश दिया था कि वह नजीब के रहस्यमय तरीके से लापता होने की परिस्थतियों की जांच करे, जो अक्तूबर से लापता है.


सीबीआई के अनुरोध पर न्यायमूर्ति जीएस सिस्तानी और न्यायमूर्ति चंद्र शेखर की सदस्यता वाली एक पीठ ने उसे जांच की प्रगति के बारे में आठ अगस्त तक एक रिपोर्ट दाखिल करने का वक्त दिया है. सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह एक सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.


विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों के साथ कहासुनी होने के बाद नजीब 15 अक्तूबर 2016 को लापता हो गया था.