गुरुग्राम: हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर महिला को देख हस्तमैथुन करने लगा शख्स
महिला ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा है कि 14 जून को एक शख्स ने गुरुग्राम स्थित हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर उससे सटकर अपना गुप्तांग प्रदर्शित करते हुए हस्तमैथुन किया. महिला ने कहा, ‘मैं चिल्लाई और मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया. वहां कोई पुलिसकर्मी भी नहीं था.’
गुरुग्राम: दिल्ली मेट्रो (DMRC) में एक बार फिर से मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) करने की घटना सामने आई है. आरोप है कि गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Metro station) पर शख्स एक महिला को देखकर हस्तमैथुन करने लगा. 29 वर्षीय महिला उस समय असहज स्थिति में आ गई, जब एक शख्स उसके सामने ही हस्तमैथुन करने लगा. महिला ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा है कि 14 जून को एक शख्स ने गुरुग्राम स्थित हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर उससे सटकर अपना गुप्तांग प्रदर्शित करते हुए हस्तमैथुन किया. महिला ने कहा, ‘मैं चिल्लाई और मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया. वहां कोई पुलिसवाला भी नहीं था.’
महिला की शिकायत पर मेट्रो पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. 14 जून की शाम करीब साढ़े नौ बजे की वारदात है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा, ‘जैसे ही मैंने मदद के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो उस शख्स ने मुझ पर ऐसा ना करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. उस शख्स ने मुझे धमकाया, लेकिन इसके बावजूद जब महिला लगातार वहां सहायता के लिए तेज-तेज आवाजें लगाती रहीं, तो वह शख्स महिला को धक्का देकर वहां से फरार हो गया.’
29 साल की इंटीरियर डिजाइनर का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब गुरुग्राम के फेसबुक पेज पर इसकी शिकायत की, तो वहां से उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत दिल्ली मेट्रो कर्मियों (DMRC) से की. इसके बाद डीएमआरसी ने महिला को सीसीटीवी में उस शख्स की पहचान के लिए बुलाया, लेकिन अभी तक शख्स की पहचान नहीं की जा सकी है.
मालूम हो कि इससे पहले डीटीसी की बस और दिल्ली मेट्रो में भी हस्तमैथुन की घटना सामने आ चुकी है.