बुराड़ी में 11 मौतों का आया `पाइप कनेक्शन`, और भी गहराया रहस्य
बुराड़ी इलाके के संत नगर इलाके के एक घर में मिले 11 शवों का एक पाइप कनेक्शन सामने आया है. जी न्यूज संवाददाता ने जब इस घर का जायजा लिया तो घर की दीवार पर सामने वाले हिस्से में दीवार पर ग्यारह पाइप निकली हुई दिखाई दीं.
प्रमोद शर्मा/ सुमित कुमार, नई दिल्ली : बुराड़ी इलाके के संत नगर इलाके के एक घर में मिले 11 शवों का एक पाइप कनेक्शन सामने आया है. जी न्यूज संवाददाता ने जब इस घर का जायजा लिया तो घर के सामने वाले हिस्से में दीवार पर ग्यारह पाइप निकली हुई दिखाई दीं. यह पाइप क्यों निकली है, इस बारे में आसपास के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस को भी इन पाइपों को दीवार पर लगाने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा है.
ये पाइप दे रहे अंधविश्वास की कहानी को मजबूती
दीवार में लगी इन पाइपों को लगाने के तरीके को अंधविश्वास से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि एक पाइप दीवार के सबसे ऊपर है जो इस घर की मुखिया नारायण देवी के प्रतीक के तौर पर माना जा रहा है. वहीं बाकी 6 पाइप मुड़े हुए हैं जो घर की महिलाओं की ओर इशारा करती है. चार पाइप सीधे है जो घर के पुरुष सदस्यता की ओर इशारा कर रहे हैं. इस एंगल पर जांच की जा रही है कि कहीं ये पाइप अंधविश्वास में लगाई गई है क्या.
यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: डिप्रेशन और आत्महत्या के विरुद्ध...जीवन संवाद
बेटे की आवाज वापस आने से बढ़ी आस्था
बुराड़ी घर में जहां मौत हुई थी वहां के पड़ोसियों का कहना है कि इस घर का सबसे छोटा जो बेटा था उसे प्लाई से गले में चोट लग जाने के चलते उसकी आवाज चली गई थी. इसके बाद उसने आसाराम से संपर्क किया. इसके कुछ दिन बाद उसकी आवाज आ गई. तब से इन लोगों का आस्था में विश्वास बढ़ गया. लोगों ने कहा कि यह मामला धार्मिक एंगल का नहीं हो सकता है और हत्या के बाद इसे आत्महत्या देने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: बच्चों को यह हुआ क्या है...
ये भी पढ़ें : बुराड़ी: यहां छिपा है 11 मौतों का असल राज, पुलिस को भी है अब इन्हीं का सहारा
रिश्तेदार मौतों को बता रहे हत्या
प्रियंका के मुँहबोले भाई प्रवीन मित्तल ने मोक्ष के नाम पर आत्महत्या की की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि कुछ साल पहले ललित की हादसे में आवाज़ चली गई थी उसके बाद एक रात उनके सपने में बाबा आये जिन्होंने पूजा पाठ करने को कहा, इसके बाद से वो पूजा करने लगे और उनकी आवाज़ वापस आ गई थी. पूरा परिवार हनुमान जी की पूजा करता था. सभी राजस्थान के हैं इस लिए बालाजी को मानते थे.