नई दिल्‍ली : दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के दोपहर 12 बजे के रुझानों में एक रोचक तथ्‍य भी सामने आया. दिल्‍ली (Delhi) के वोटरों ने मतदान के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्रों में खड़े हुए प्रत्‍याशियों के प्रति असंतोष जताते हुए NOTA (नोटा) पर भरोसा जताया. इस समय तक हालात यह थे कि आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी और जेडीयू के बाद दिल्‍ली की जनता ने नोटा को सबसे ज्‍यादा वोट दिए. यानि वोट प्रतिशत के मामले में नोटा ने कई राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तरीय पार्टियों को भी पछाड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 12 बजे के रुझानों के अनुसार, AAP को 53.05%, BJP को 39.21%, कांग्रेस को 4.18%, BSP को 0.67%, JD(U) को 0.98% और NOTA को 0.46% प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. यानि मत प्रतिशत के मामले में नोटा छठे  नंबर पर चल रहा था. 


वहीं, अगर बात कुछ बड़े राजनीतिक दलों की करें तो CPI को 0.02%, CPI (M) को 0.01%, LJP को 0.33% तो NCP को महज 0.03% मत हासिल हुए हैं.