नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. बदमाशों के बेखौफ होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब पुलिस की नाक के नीचे वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. सोमवार देर रात बदमाशों ने पुलिस पिकेट के पास कार सवार लोहा व्यापारी समेत दो लोगों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में व्यापारी की मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाराणया से मानसरोवर जा रहा था व्यापारी
वेस्ट दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक सोमवार देर शाम लोहा व्यापारी आनंद अग्रवाल अपने ऑफिस नारायणा से घर मानसरोवर गार्डन जा रहा था, लेकिन जैसे ही कीर्ति नगर इलाके में रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास पहुंचा, तभी सुनसान अंडरपास के नीचे बाइक सवार बदमाशों ने पोलो कार को ओवरटेक कर रोका और व्यापारी आनंद अग्रवाल और ड्राइवर सुजीत को गोली मार दी. जहां आनंद अग्रवाल की मौत हो गई, लेकिन ड्राइवर सुजीत घायल है,


महज 50 मीटर पर तैनात थे पुलिसकर्मी
हैरान करने वाली बात ये है की वारदात पुलिस पिकेट जहां पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे, उससे तक़रीबन 50 मीटर की दूरी पर हुई, जैसे ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने गोली चलने की आवाज़ सुनी, और बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश सलीम को पकड़ लिया. 


किस मकसद से दिया गया वारदात को अंजाम
अब पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाश से ये पता लगाने की कोशिश कर रही है की ये वारदात किस मंशा से अंजाम दी गई. व्यापारी से लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारी गई या फिर इसके पीछे कोई आपसी रंजिश है.