नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के कई सफाई कर्मचारी वेतन के गैर-भुगतान समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. ईडीएमसी के अधिकारियों ने आंदोलनकारी कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा, ‘‘ हमें ईडीएमसी अधिकारियों ने बुलाया था और हम महापौर व नगर निगम आयुक्त से मिले. आयुक्त ने बताया कि निगम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.’’ उन्होंने दावा किया कि यूनियन के लगभग 11 हजार सदस्य हैं और ज्यादातर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं.


गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर गए हों. इससे पहले हुई हड़तालों के कारण दिल्लीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. सड़कों पर चारों ओर कचरा बिखरा हुआ था. वहीं शहर भर में फैली कूड़े की बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था.