गाजियाबाद. इंद्रापुरम की पॉश कॉलोनी शिप्रा कृष्णा विस्टा के टॉवर ए-512 में शाम चार बजे से 6 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह फ्लैट उज्जवल सिंह का है. उस वक्त वह ऑफिस गए हुए थे. जब ऑफिस से लौटे तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया. आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह ने घटना की रिपोर्ट दर्ज इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई है. पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. सिंह ने बताया कि ये पूरी सोसाइटी बिल्डर और आरडब्ल्यू के विवाद बीच फंसी हुई है. दोनों में विवाद होने की स्थिति में सुरक्षा से खिलवाड़ जारी है. यही वजह है कि चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. इस सोसाइटी के अन्य रहवासी भी इस विवाद से परेशान है.