नई दिल्ली : दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज खूब बारिश हुई. सुबह के दौरान आर्द्रता 91 फीसदी रही. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण दिल्ली , दक्षिण पूर्वी दिल्ली और मध्य दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने 3.7 मिमी बारिश दर्ज की और दिनभर बरसात होने का अनुमान जताया है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया , ‘‘ आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस के लगभग बना रह सकता है. ’’ 


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "आसमान में ज्यादातर बदली छाई रहने के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पूरे दिन बारिश की संभावना है." अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभवाना है. सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता 91 फीसदी दर्ज की गई.


दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


(इनपुटः एजेंसी)