सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी- दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का प्रस्ताव केंद्र के पास विचाराधीन
आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा भेजा गया प्रस्ताव केन्द्र सरकार के समक्ष विचाराधीन है. आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
पुरी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा भेजा गया चौथे चरण का प्रस्ताव मंत्रालय को 28 दिसंबर को मिल गया है. पुरी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो प्रबंधन के माध्यम से भेजे गये इस प्रस्ताव पर मंत्रालय विचार कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस चरण के लिये केन्द्र सरकार द्वारा फिलहाल कोई कोष जारी नहीं किया गया है.
चौथे चरण में इन कॉरिडोर पर होना है काम
चौथे चरण में 21.73 किमी लंबा रिठाला बवाना नरेला, 28.92 किमी लंबा जनकपुरी वेस्ट आरके आश्रम, 12.54 किमी लंबा मुकुंदपुर मौजपुर, 12.58 किमी लंबा इंद्रलोक इंद्रप्रस्थ, 20.02 किमी लंबा एयरोसिटी तुगलकाबाद और 13 किमी लंबा लाजपत नगर साकेत जी ब्लॉक मार्ग शामिल है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 45 हजार करोड़ रुपये है.
(इनपुट - भाषा)