Crime News: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, कुरियर कंपनी के कर्मचारी के आंखों में डाला मिर्च पाउडर, लूटी 2 करोड़ की ज्वैलरी
Delhi Paharganj Loot: बदमाशों ने कुरियर कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर इस वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे की है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं.
Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. पहाड़गंज इलाके में बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट ली है. बदमाशों ने कुरियर कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर इस वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे की है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं.
दिल्ली में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. बीते दिनों 36 साल के शख्स ने दिल्ली को कोहाट एन्क्लेव इलाके से ज्वैलरी शॉप लूट ली थी. इसके लिए उसने खिलौने वाली पिस्टल का इस्तेमाल किया था. उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपी की पहचान शालीमार बाग के रहने वाले रिंकू जिंदल के तौर पर हुई है. 13 अगस्त को एक शख्स दोपहर 1 बजे दुकान में मुंह ढककर घुसा और गनपॉइंट पर 20000 रुपये कैश और 9-10 सोने की चेन लेकर फरार हो गया. जांच में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी चेक किए. वह शख्स स्कूल यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी का एक प्लास्टिक का बैग लिए हुए था और मधुबन चौक की ओर दौड़ता नजर आया.
पुलिस पीतमपुरा स्थित यूनिफॉर्म बनाने वाले स्टोर में पहुंची और पाया कि उसने उसी बैग में यूनिफॉर्म दो स्कूलों को सप्लाई की हैं. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों के स्कूलों में जांच का दायरा बढ़ाया. पुलिस ने रिंकू जिंदल के रूप में आरोपी की पहचान की, जिसके बच्चे एक स्कूल में पढ़ते हैं. गुरुवार करीब 3 बजे जिंदल को शालीमार बाग के हैदरपुर से जिंदल को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिंदल ने पुलिस को बताया कि वह खिलौने वाली पिस्टल लेकर दुकान में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसके पास से 7 सोने की चेन बरामद हुई हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर