Aadhar Card: आधार कार्ड के खोने से हैं परेशान, तो UIDAI की वेबसाइट पर मिलेगा समाधान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1268569

Aadhar Card: आधार कार्ड के खोने से हैं परेशान, तो UIDAI की वेबसाइट पर मिलेगा समाधान

अगर आप भी आधार कार्ड के खो जाने की वजह से परेशान हैं, तो UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आधार कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 

Aadhar Card: आधार कार्ड के खोने से हैं परेशान, तो  UIDAI की वेबसाइट पर मिलेगा समाधान

Aadhar Card: आधार कार्ड सबसे जरूरी कागजातों में एक है, सरकारी ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस, फोन का नया सिम कार्ड, गैस का कनेक्शन, बैंक में खाता और भी बहुत से ऐसे काम हैं, जो बिना आधार कार्ड के नहीं हो पाते. ऐसे में अगर कभी किसी का आधार कार्ड खो जाता है, तो वह परेशान हो जाता है, लेकिन अगर हम आपसे ये कहें की आधार कार्ड खो जाने पर आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप महज 50 रुपये खर्च करके नया आधार कार्ड बना सकते हैं. 

PVC आधार कार्ड
पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से भी जाना जाता है. यह प्लास्टिक का कार्ड होता है,​ जिसपर आधार कार्ड की सभी  जानकारियां को प्रिंट होती हैं.
इसके लिए आपको महज 50 रुपये फीस देनी होती है. 

PVC आधार कार्ड बनाने की प्रोसेस

1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
2. 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
3. अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.
4.  सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें. 
5. ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें. 
6. रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को भरें और सबमिट करें.
7. सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू सामने आएगा.
8. इसके बाद नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
9. पेमेंट पेज पर 50 रुपए की फीस जमा करें. 
10. पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
11. पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को भेज देगा. 
12. डाक विभाग स्पीड पोस्ट के द्वारा आपका PVC कार्ड आपके घर पहुंचा देगा. 

ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं PVC कार्ड 
आधार केंद्र में जाकर आप ऑनलाइन PVC कार्ड बना सकते हैं, लेकिन बाजार में बनाए  PVC कार्ड मान्य नहीं हैं. केवल UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के बने कार्ड ही सभी जगह पर मान्य हैं. 

Watch Live TV

Trending news