सरकारी सेवाओं का लगातार लाभ उठाने के लिए जल्द कराएं Aadhar Card अपडेट, यहां लगेगा विशेष कैंप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1532442

सरकारी सेवाओं का लगातार लाभ उठाने के लिए जल्द कराएं Aadhar Card अपडेट, यहां लगेगा विशेष कैंप

आधार अपडेट करने के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए जाएंगे. इतना ही नहीं अधिकारियों को जिला मुख्यालय स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए ताकि अधिकारियों को आधार प्रमाणीकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा सके. 

सरकारी सेवाओं का लगातार लाभ उठाने के लिए जल्द कराएं Aadhar Card अपडेट, यहां लगेगा विशेष कैंप

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि नागरिकों की सुविधा हेतू प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (PPP) शिविरों में आधार अपडेट करने के लिए विशेष काउंटर स्थापित किए जाएंगे. मुख्य सचिव आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों और जिला मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आधार अपडेशन को लेकर बैठक कर रहे थे.

कौशल ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ई-दिशा केंद्रों पर आइरिस स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि आधार प्रमाणीकरण प्रभावी ढंग से किया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को जिला मुख्यालय स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए ताकि अधिकारियों को आधार प्रमाणीकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा सके, जिससे उन्हें विभिन्न विभागों के कार्यों में तेजी लाने में मदद मिलेगी.

मुख्य सचिव ने जिला मुख्यालय के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को आधार सत्यापन क्यूआर कोड स्कैनर एप्लिकेशन 'एमआधार' के उपयोग के बारे में अन्य अधिकारियों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि डुप्लिकेसी की जांच की जा सके और जनता को दी जाने वाली सेवाओं का गलत तरीके से लाभ लेने वालों पर नियंत्रण किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः शाही परिवार के नाम पर होटल को लगाया लाखों चुना, चांदी के बर्तन समेत अन्य सामान लेकर फरार

नई विकसित 'एमआधार', आधार क्यूआर स्कैनर एप्लिकेशन अधिकारियों को संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान को प्रमाणित करने की सुविधा भी प्रदान करती है, यह व्यक्ति के नाम के कुछ अक्षर या अंक, जन्म तिथि, पता, लिंग, फोटो, मोबाइल और हस्ताक्षर आदि प्रदर्शित करती है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आधार रि-वैलिडेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा है कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल से अधिक समय हो गया है और उन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, उन्हें सरकारी सेवाओं का लगातार लाभ उठाने के लिए पहचान के प्रमाण (POI) तथा पते के प्रमाण (POA) के वैध दस्तावेजों के साथ आधार अपडेट करके अपने आधार विवरण को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है.

बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, यूआईडीएआई, क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ की उप महानिदेशक भावना गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Trending news