Aaj Ka Panchang: सावन सोमवार और प्रदोष व्रत का खास महत्व और पूजा विधि के बारे में, क्योंकि इस विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से सभी अधूरे काम पूरे होंगे.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang 25 July 2022: आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. इसी के साथ आज सावन प्रदोष व्रत है, इसलिए आज शाम सावन का पहला प्रदोष शुभ मुहूर्त है. आज सोम प्रदोष और सावन सोमवार व्रत का संयोग बना है. हिंदू धर्म के अनुसार दोनों ही व्रत भगवान शिव के लिए रखे जाते हैं.
आज का व्रत त्योहार- सावन सोम प्रदोष व्रत।
आज के दिन आप दोनों व्रतों को रखकर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. आज आप शिव मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: सावन का दूसरा सोमवार इन राशि वाले युवाओं के लिए होने वाला है बेहद शुभ! जानें क्या कहता है आपका भाग्य
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 16 मिनट से 4 बजकर 57 मिनट तक रहेगा
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट से 26 जुलाई को 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 3 मिनट से 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा
अमृत काल- सुबह 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 20 मिनट तक रहेगा
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 12:54:42 से 13:49:16 तक, 15:38:24 से 16:32:58 तक रहेगा
कुलिक- 15:38:24 से 16:32:58 तक रहेगा
कंटक- 8:21:52 से 09:16:26 तक रहेगा
राहु काल- 7:46 से 09:26 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 10:11:00 से 11:05:34 तक रहेगा
यमघण्ट- 12:00:08 से 12:54:42 तक रहेगा
यमगण्ड- 10:45:06 से 12:27:24 तक रहेगा
गुलिक काल- 14:25 से 16:05 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:06 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:24 पर होगा
चन्द्रोदय- शाम 27:11 पर होगा
चन्द्रास्त- सुबह 16:56 पर होगा
चन्द्र राशि- वृषभ