Aaj Ka Panchang: पूरे साल सोमवार को व्रत रखने का लिया है प्रण, तो ऐसे करें शिव की आराधना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1313330

Aaj Ka Panchang: पूरे साल सोमवार को व्रत रखने का लिया है प्रण, तो ऐसे करें शिव की आराधना

Aaj Ka Panchang: अगर आपने पूरे साल सोमवार का व्रत रखने का प्रण लिया है तो शिव भक्तों को इस विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने से लाभ प्राप्त होने वाला है. इसी के साथ पूजा के वक्त भगवान शिव को बेलपत्र, अक्षत्, चंदन, सफेद फूल, भांग, धतूरा आदि अर्पित करें और विधिपूर्वक पूजन करें. शिव पूजा से हमेशा के लिए सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

Aaj Ka Panchang: पूरे साल सोमवार को व्रत रखने का लिया है प्रण, तो ऐसे करें शिव की आराधना

Aaj Ka Panchang: सोमवार यानी की आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इसी के साथ आज एकादशी का व्रत नहीं है. ज्योतिष के अनुसार, यह व्रत कल के दिन रखा जाएगा. हिंदू धर्म के अनुसार सोमवार का दिन देवों के देव महादेव की आराधना करने का विधान है. यह तो आप सभी जानते हैं कि सावन का महीना समाप्त हो चुका है. मगर जिन लोगों ने पूरे साल सोमवार व्रत रखने का प्रण लिया है उनके लिए शिव भक्तों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है.

आज के दिन आप पूजा के वक्त भगवान शिव को बेलपत्र, अक्षत्, चंदन, सफेद फूल, भांग, धतूरा,  मदार पुष्प, शहद, गंगाजल, गाय के दूध, फल, मिठाई आदि अर्पित करें और विधिपूर्वक पूजन करें. इसी के साथ पूजा के बाद शिव पंचाक्षर मंत्र ओम नम: शिवाय का जप करना चाहिए. यह मंत्र समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए है. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

ये भी पढ़ेंः Moday Rashifal: निवेश में होगा बड़ा नुकसान, 17 सितंबर तक टाल दें सभी जरूरी काम

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा

विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 34 मिनट से 03 बजकर 26 मिनट तक रहेगा

निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा

गोधूलि बेला- शाम 06 बजकर 41 मिनट से 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा

अमृत काल- मध्‍यरात्रि 11 बजकर 28 मिनट से 01 बजकर 16 मिनट तक रहेगा

सर्वार्थ सिद्धि- योग और अमृत सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 54 मिनट से 07 बजकर 41 मिनट तक रहेगा

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 12:49:52 से 13:41:54 तक, 15:25:58 से 16:17:59 तक रहेगा

कुलिक- 15:25:58 से 16:17:59 तक रहेगा

कंटक- 8:29:44 से 09:21:45 तक रहेगा

राहु काल- 7:54 से 09:30 तक रहेगा

कालवेला/अर्द्धयाम- 10:13:47 से 11:05:49 तक रहेगा

यमघण्ट- 11:57:51 से 12:49:52 तक रहेगा

यमगण्ड- 10:46:18 से 12:23:52 तक रहेगा

गुलिक काल- 14:18 से 15:54 तक रहेगा

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: 4 महीना 4 राशियों पर जमकर होगी 'धन' की वर्षा, लव लाइफ भी होगी बेहतर

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 6:18 पर होगा

सूर्यास्त- शाम 7:06 पर होगा

चन्द्रोदय- शाम 25:56 पर होगा

चन्द्रास्त- सुबह 15:43 पर होगा

चन्द्र राशि- मिथुन