Aaj Ka Panchang: आज होगा शुक्र राशि परिवर्तन और पंचक प्रारंभ, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1223810

Aaj Ka Panchang: आज होगा शुक्र राशि परिवर्तन और पंचक प्रारंभ, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर शुक्र ग्रह मेष राशि से निकलकर वृष राशि में गोचर करना प्रारंभ कर देगा. इसके बाद वृष राशि में शुक्र का यह गोचर 18 जून से लेकर 13 जुलाई तक रहने वाला है.

Aaj Ka Panchang: आज होगा शुक्र राशि परिवर्तन और पंचक प्रारंभ, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

Aaj Ka Panchang, 18 June 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर शुक्र ग्रह मेष राशि से निकलकर वृष राशि में गोचर करना प्रारंभ कर देगा. इसके बाद वृष राशि में शुक्र का यह गोचर 18 जून से लेकर 13 जुलाई तक रहने वाला है. इसके द यह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा का महत्व माना गया है.

शनि देव के साथ आप पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से बचने और शनि पीड़ा को कम करने के लिए काला छाता, काला वस्त्र, काला तिल, सरसों का तेल, काली उड़द, लोहा, स्टील आदि का दान कर सकते हैं. इसके अलावा आप मंदिर में जाकर सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करें. तो तलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

ये भी पढ़ेंः Saturday Rashifal: करना पड़ेगा थोड़ा सब्र? क्योंकि जुलाई में इन राशि वालों पर बरसेगी कुबेर देव की कृपा, पढ़ें अपना भाग्य

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्तः दोपहर 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक.

विजय मुहूर्तः दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

निशीथ कालः मध्‍यरात्रि 12 बजकर 2 मिनट से अगले दिन 19 जून को 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि बेलाः शाम 7 बजकर 7 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक.

अमृतकालः सुबह 8 बजकर 17 मिनट से 9 बजकर 49 मिनट तक.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 5:23:06 से लेकर 6:18:57 तक, 6:18:57 से लेकर 07:14:49 तक रहेगा.

कुलिक- 6:18:57 से लेकर 7:14:49 तक रहेगा.

कंटक- 11:54:09 से लेकर 12:50:01 तक रहेगा.

राहु काल- 9:17 से लेकर 10:58 तक रहेगा.

कालवेला/अर्द्धयाम- 13:45:53 से लेकर 14:41:45 तक रहेगा.

यमघण्ट- 15:37:37 से लेकर 16:33:29 तक रहेगा.

यमगण्ड- 14:06:50 से लेकर 15:51:35 तक रहेगा.

गुलिक काल- 5:54 से लेकर 7:35 तक रहेगा.

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:54 पर होगा.

सूर्यास्त- शाम 7:26 पर होगा.

चन्द्रोदय- शाम 23:17 पर होगा.

चन्द्रास्त- 9:18 पर होगा.

चन्द्र राशि- मकर.

WATCH LIVE TV