Aaj Ka Panchang, 1 June 2022: बुधवार यानी की आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. द्वितीया तिथि के दिन पूज्य देव ब्रह्मा जी है. आज के दिन ब्रह्मा देव की उपासना करने से ज्ञान, विद्या और बुद्धि होती है. हिंदू धर्म के अनुसार आज के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा का भी काफी महत्व माना जाता है. भगवान गणेश की कृपा से बुद्धि, विवेक, सुख, समृद्धि, सौभाग्य आदि बढ़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आज के दिन आप भगवना गणेश की आराधना करते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा में लाल फूल, दूर्वा, मोदक, कुमकुम,  पान, सुपारी, अक्षत्, चंदन, धूप, दीप आदि से करना चाहिए. इसी के साथ भगवान गणेश को मोदक और लड्डू का भोग लगाना चाहिए. साथ शमी का पत्ता अर्पित करने से भगवान गणेश काफी प्रसन्न होते हैं. पूजा के दौरान गणेश वंदना, गणेश स्तुती, गणेश चालीसा आदि का पाठ करें और पूजा का समापन गणेश जी की आरती से करें. गणपति बप्पा आपके दुख को दूर करेंगे और मनोकामनाएं पूरी करेंगे.


जानें, व्रत रखने का खास महत्व


आज के दिन यानी की बुधवार का व्रत रखने से बुध ग्रह काफी मजबूत होता है. इसी के साथ ग्रह से जुड़े सभी दोष दूर होते हैं. आज के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. बुध दोष को दूर करने के लिए हरा वस्त्र, हरी सब्जियां, कांसे के बर्तन, हरी मूंग दाल आदि का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करें. इसी के साथ बुध देव की कृपा से आपको करियर और बिजनेस में तरक्की मिलेगी.


ये भी पढ़ेंः Today Horoscope, 1 June 2022: इन 5 राशि वाले युवाओं पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, जानें क्या कहता हैं आपका भाग्य


तो चलिए, पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज के ग्रहों की दशा


जानें, अशुभ और अशुभ मुहूर्त


दुष्टमुहूर्त- 11:51:14 से लेकर 12:46:36 तक रहेगा


कुलिक- 11:51:14 से लेकर 12:46:36 तक रहेगा


कंटक- 17:23:27 से लेकर 18:18:49 तक रहेगा


राहु काल- 12:37 से लेकर 14:18 तक रहेगा


कालवेला/अर्द्धयाम- 6:19:01 से लेकर 7:14:23 तक रहेगा


यमघण्ट- 8:09:45 से लेकर 09:05:07 तक रहेगा


यमगण्ड- 7:07:28 से लेकर 8:51:17 तक रहेगा


गुलिक काल- 14:18 से लेकर 15:59 तक रहेगा


सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय- सुबह 5:53 पर होगा


सूर्यास्त- शाम 7:20 पर होगा


चन्द्रोदय- शाम 6:30 पर होगा


चन्द्रास्त- सुबह 21:06 पर होगा


चन्द्र राशि- मिथुन


1 जून, 2022 का पंचांग


आज की तिथि- ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया


आज का करण- बलव


आज का नक्षत्र- मृगशीर्ष


आज का योग- शूल


आज का पक्ष- कृष्ण


आज का वार- बुधवार


WATCH LIVE TV