Kailash Gahlot: दिल्ली सरकार में परिवाहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने आज मंत्रिमंडल और आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गहलोत, जो नजफगढ़ से विधायक हैं, परिवहन और गृह विभाग सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे थे. इस इस्तीफे के पीछे ईडी और इनकम टैक्स से जुड़ी मजबूरियों का जिक्र किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस निर्णय ने राजनीतिक हलचलों को और बढ़ा दिया है। गहलोत के इस्तीफे के बाद, 'आप' के सूत्रों ने यह स्पष्ट किया है कि यह कदम भाजपा की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है.


ये भी पढ़ेंKailash Gehlot: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी


भाजपा की भूमिका
कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर 'आप' के नेता संजय सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि गहलोत पर ईडी और इनकम टैक्स के कई छापे पड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लगातार गहलोत के खिलाफ साजिश कर रही थी. इस प्रकार, गहलोत के पास भाजपा के साथ जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गहलोत पर दबाव बनाने के लिए ईडी-सीबीआई का छापा डलवाया. उन्होंने कहा कि अब जो स्क्रिप्ट भाजपा की तरफ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं. यह बयान गहलोत के इस्तीफे के राजनीतिक संदर्भ को स्पष्ट करता है.


भाजपा की इस रणनीति के तहत, गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. क्या वह भाजपा में शामिल होंगे? संजय सिंह ने यह भी कहा कि जिस दिन गहलोत भाजपा में शामिल होंगे, तब वे सभी आरोपों से मुक्त हो जाएंगे.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!