Kailash Gahlot: आप सांसद संजय सिंह ने बताया, कैलाश गहलोत ने छोड़ी AAP पार्टी
दिल्ली सरकार में परिवाहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने आज मंत्रिमंडल और आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गहलोत, जो नजफगढ़ से विधायक हैं, परिवहन और गृह विभाग सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे थे.
Kailash Gahlot: दिल्ली सरकार में परिवाहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने आज मंत्रिमंडल और आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गहलोत, जो नजफगढ़ से विधायक हैं, परिवहन और गृह विभाग सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे थे. इस इस्तीफे के पीछे ईडी और इनकम टैक्स से जुड़ी मजबूरियों का जिक्र किया गया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस निर्णय ने राजनीतिक हलचलों को और बढ़ा दिया है। गहलोत के इस्तीफे के बाद, 'आप' के सूत्रों ने यह स्पष्ट किया है कि यह कदम भाजपा की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: Kailash Gehlot: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी
भाजपा की भूमिका
कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर 'आप' के नेता संजय सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि गहलोत पर ईडी और इनकम टैक्स के कई छापे पड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लगातार गहलोत के खिलाफ साजिश कर रही थी. इस प्रकार, गहलोत के पास भाजपा के साथ जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गहलोत पर दबाव बनाने के लिए ईडी-सीबीआई का छापा डलवाया. उन्होंने कहा कि अब जो स्क्रिप्ट भाजपा की तरफ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं. यह बयान गहलोत के इस्तीफे के राजनीतिक संदर्भ को स्पष्ट करता है.
भाजपा की इस रणनीति के तहत, गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. क्या वह भाजपा में शामिल होंगे? संजय सिंह ने यह भी कहा कि जिस दिन गहलोत भाजपा में शामिल होंगे, तब वे सभी आरोपों से मुक्त हो जाएंगे.