Who is Rajkumar Anand: दिल्ली की केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने आज अपने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद AAP ने प्रेसवार्ता कर इसके पीछे मोदी सरकार का हाथ बताते हुए कड़ी आलोचना की.
Trending Photos
Delhi Minister Rajkumar Anand News: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने आज अचानक अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने अपने घर पर आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाया कि संगठन में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. किसी भी राज्य या प्रदेश का प्रभारी दलित नेता को नहीं बनाया गया है. मंत्री राजकुमार आनंद पर करीब एक महीने पहले ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद उनका यह इस्तीफा सामने आया है. उनके त्यागपत्र के बाद AAP नेता मोदी सरकार पर बरस पड़े और कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी तो छोड़िए, अब मंत्री भी दहशत में हैं.
हर आदमी संजय सिंह नहीं होता- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हर आदमी संजय सिंह नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि वो (राजकुमार आनंद) डर गए. ईडी ने एक महीने पहले उनके घर पर छापेमारी कर दहशत का माहौल बना दिया था. सोचिए कि एक चुने हुए विधायक को इतना डराया गया कि वह अपना करियर खत्म करने पर मजबूर हो गया. इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है.'
'उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए स्क्रिप्ट दी गई'
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'राजकुमार के यहां छापा पड़ा, घंटों तक उनके आवास पर छापेमारी चली. वो डरे हुए और दबाव में थे. हमें उनसे कोई गिला नहीं है. बीजेपी ईडी के जरिए लगातार हमारे लोगों पर दबाव डाल रही है. इन छापेमारियों का मकसद केजरीवाल की गिरफ्तार और हमारी पार्टी को ख़त्म करना है. आज वो सब सच साबित होता दिख रहा है. आज दोपहर 2 बजे उन्होंने अपने ट्वीट से संजय सिंह का वीडियों ट्वीट किया था. उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए स्क्रिप्ट दी गई, जिसको उन्हें पढ़ना था. आज साबित हो गया कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस में लग गई है.'
'उन्हें इतना डराया गया कि इस्तीफा देना पड़ा'
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'अगर उन्हें (राजकुमार आनंद को) पार्टी से कोई परेशानी थी तो वे अपना यह कार्यकाल पूरा कर अगले चुनाव के वक्त इस्तीफा दे सकते थे. ऐसा करके वे दिल्ली और अपने क्षेत्र की जनता का ज्यादा बेहतर तरीके से भला कर सकते थे. लेकिन उन्हें इतना डरा दिया गया कि वे मंत्री पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा देने को मजबूर हो गए. पार्टी छोड़ देने की वजह से अब उनकी विधायकी भी चली जाएगी. यह तो राजनीतिक सुसाइड करने जैसा हो गया. आखिर इस तरह का आत्मघाती फैसला कौन करता है.'
मात्र 3 घंटे पहले भाई राज कुमार आनंद ने संजय सिंह जी का वीडियो ट्वीट किया। उसके एक घंटे बाद उन्हें पार्टी बुरी लगने लगी।
सब ED का खेल है। बेचारे दबाव में आ गये। pic.twitter.com/YWixAdK4w0
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 10, 2024
दिल्ली में सभी सातों सीटें हारेगी बीजेपी- सौरभ
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर जिस तरह विरोधियों को दबाने में लगी है, उसे पूरा देश देख रहा है. जनता इसका जवाब अपने वोटों से देगी. इस बार बीजेपी दिल्ली की सभी सातों सीटों को बुरी तरह हारने जा रही है. मोदी सरकार को उसके अहंकार का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उसकी यह मनमानी अब ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है.
#WATCH | Delhi | Raaj Kumar Anand says, "We have 13 Rajya Sabha MPs, but none of them are Dalit, women or from backward classes. There is no respect for Dalit MLAs, councillors and ministers in this party. In such a situation, all Dalits feel cheated. Due to all this, it is… pic.twitter.com/b2WAi7z7FK
— ANI (@ANI) April 10, 2024
ये संकट की घड़ी, एकजुट रहें कार्यकर्ता- संजय सिंह
वहीं AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'आज के बाद एक सवाल बंद हो जाएगा. आप के मन में शंका होती है कि ED के छापे के बाद पार्टी क्यों टूट जाती है. ED की कार्यवाही के पीछे AAP को ख़त्म करने की मंशा है. BJP इस देश की आपराधिक पार्टी है, जो पार्टी और सरकारों को तोड़ने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.'
पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'आज AAP के एक-एक विधायक और मंत्री की परीक्षा है कि इस मुश्किल वक्त में कैसे साथ खड़ा रहना है. यही वे राजकुमार आनंद जिसके घर 23 घंटे तक ED का छापा पड़ा था. पूरी बीजेपी कह रही थी की राजकुमार आनंद भ्रष्ट है. बस देखना ये है कि आज से लेकर कल तक वो व्यक्ति, जिसको बीजेपी ने भ्रष्ट कहा था, उसे माला पहनाकर अपनी पार्टी में शामिल करते हैं या नहीं. बीजेपी वालों का कोई चरित्र नहीं है.'
'केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे ईडी'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद पार्टी में तीसरे नंबर के नेता संजय सिंह ने कहा, 'कुछ लोग इस लड़ाई में पीछे हटेंगे लेकिन उन्हें छोड़कर पूरी की पूरी पार्टी इस जंग में लामबंद है. अब पता चल गया कि हम हवा हवाई बातें नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे ED है. इस जांच के पीछे आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है. बीजेपी गुंडागर्दी का आचरण कर रही है.'