आप नेता की बिगड़ी तबियत, कबूतरबाजी मामले में आज कोर्ट में किया गया था पेश
Advertisement

आप नेता की बिगड़ी तबियत, कबूतरबाजी मामले में आज कोर्ट में किया गया था पेश

आम आदमी पार्टी नेता को कबूतरबाजी के मामले में आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट में उनकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया. 

आप नेता की बिगड़ी तबियत, कबूतरबाजी मामले में आज कोर्ट में किया गया था पेश

अमन कपूर/नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी नेता मक्खन सिंह लबाना को कबूतरबाजी के मामले में आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट में उनकी तबियत बिगड़ गई और सिविल अस्पताल लाया गया. इस दौरान आप कार्यकर्ता भी जुट गए, जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल अस्पताल के बाहर तैनात कर दिया गया. कुछ घण्टो तक मक्खन सिंह को ईलाज के बाद सिविल हस्पताल से डिस्चार्ज कर कोर्ट के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अंबाला में कबूतरबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किए गए आप नेता को आज अंबाला कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अंबाला शहर के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां पर आप कार्यकर्ता जुटने शुरू हुए तो भारी पुलिस बल अस्पताल में लगा दिया गया. आप की उत्तर हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह भी हस्पताल पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग बेटी से तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म, पिता के खिलाफ केस दर्ज

आप नेता मक्खन सिंह के परिजनों ने कहा कि मक्खन सिंह को बेवजह तंग किया जा रहा है. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार व अंबाला पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लेकिन इलाज के बाद मक्खन लबाना को कोर्ट के आदेशों पर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया मक्खन लबाना का बीपी बढ़ा था. अब वो स्टेबल हैं उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Trending news