Delhi News: AAP विधायक ने की दिल्ली नगर निगम के अधिकारी के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज
Crime: एफआईआर के अनुसार, कथित घटना उस समय हुई जब अधिकारी सुनील कुमार रंगा अपनी टीम के साथ शाहबाद डेयरी इलाके में अवैध बूचड़खानों पर छापा मारने गए थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, विधायक ने एमसीडी कर्मचारी के साथ कथित तौर पर हाथापाई की और बदसलूकी शुरू कर दी
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसा आरोप है कि जय भगवान ने शाहबाद डेयरी में एक मीट हाउस के निरीक्षण के दौरान दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी ) के एक अधिकारी के साथ मारपीट की.
बूचड़खानों पर छापा मारने गए थे अधिकारी
दर्ज एफआईआर के अनुसार, कथित घटना उस समय हुई जब अधिकारी सुनील कुमार रंगा अपनी टीम के साथ शाहबाद डेयरी इलाके में अवैध बूचड़खानों पर छापा मारने गए थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, विधायक ने एमसीडी कर्मचारी के साथ कथित तौर पर हाथापाई की और बदसलूकी शुरू कर दी. एमसीडी अधिकारी ने बीएनएस धारा 221/132/352/351(2)/325/3(5)/190/191(2)/121(1) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढें: Ghaziabad Crime: मोमोज खाने घर से निकली थी नौकरानी, बदला मन फिर 9वीं मंजिल से कूदी
कर्यकर्ताओं को बुलाकर MCD अधिकारियों को दी धमकी
एफआईआर में कहा गया है कि अधिकारियों ने दुकान के मालिक गुल मोहम्मद से 2,500 रुपये प्रति बकरी के हिसाब से 37,500 रुपये का मुआवजा देने को कहा. हालांकि, उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर एमसीडी टीम के खिलाफ धमकियां दीं. शिकायतकर्ता ने एफआईआर में आगे कहा कि आप विधायक, पूर्व पार्षद श्रद्धानंद और अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके परिणामस्वरूप मौखिक और शारीरिक झड़प हुई. वहीं पुलिस की टीम आगे की जांच करने में लगी हुई है.
Input: ANI