हरियाणा में जड़ें गहरी करने के लिए AAP ने शुरू किया वॉलिटियर मैपिंग अभियान
AAP Meeting: सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीधा भाजपा को टक्कर दे रही है. यही वजह है कि भाजपा भी अब आम आदमी पार्टी से घबराने लगी है.
गुरुग्राम: आम आदमी पार्टी आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने हरियाणा संगठन को भंग करने के बाद फिर से गठित करने का फैसला किया है. आप ने आज वॉलिटियर मैपिंग अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत आज गुरुग्राम में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें साउथ जोन के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक के अलावा हरियाणा के पार्टी प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता, राज्यसभा सदस्य राजेश पाठक और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे. साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : GST से राहत और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना लाने की सरकार से उम्मीद
आम आदमी पार्टी का हरियाणा में लगातार विस्तार हो रहा है. कई नए चेहरे पार्टी का दामन थाम चुके हैं और इस बढ़ते परिवार को देखते हुए ही पार्टी ने बीते दिनों हरियाणा के संगठन को भंग करने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब संगठन को फिर से गठित करने के लिए आप ने वॉलिंटियर मैपिंग अभियान की शुरुआत की. यह अभियान हरियाणा में चार जगह आयोजित किया जाना है और इस अभियान की शुरुआत आज गुरुग्राम से की गई.
सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव के लिए भी पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुकी है और पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. संदीप पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कई भी मजबूती के साथ चुनाव नहीं लड़ रही है, चाहे गुजरात की बात हो या दिल्ली की, वहीं आम आदमी पार्टी सीधा भाजपा को टक्कर दे रही है. यही वजह है कि भाजपा भी अब आम आदमी पार्टी से घबराने लगी है.