Union Budget 2023-24: इकोनॉमिक एक्सपर्ट वेद जैन का कहना है कि इस साल बजट में सरकार का मेन फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए. जिस तरीके से हर साल बजट में हर वर्ग के लोगों पर ध्यान दिया जाता है. वैसे ही कैपिटल एक्सपेंडिचर पर भी सरकार को काम करने की जरूरत है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को पेश करेंगी. टैक्सपेयर्स के अलावा गृहणियों, सीनियर सिटीजंस समेत हर वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बार के बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक नई व्यवस्था में कई अहम छूट मिल सकती हैं. हाउसिंग लोन इंट्रेस्ट और स्टैंडर्ड डिडक्शन इस नई व्यवस्था का हिस्सा बन सकते हैं. दिन ब दिन किचन का बजट बढ़ने से गृहणी परेशान हैं. ऐसे में महिलाओं को सरकार से इस बार के बजट में कुछ राहत देने की उम्मीद है.
इकोनॉमिक एक्सपर्ट वेद जैन का कहना है कि इस साल बजट में सरकार का मेन फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए. जिस तरीके से हर साल बजट में हर वर्ग के लोगों पर ध्यान दिया जाता है. कैपिटल एक्सपेंडिचर पर भी सरकार को काम करने की जरूरत है. किस तरीके से इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों में कैश फ्लो बढ़ाया जा सके, इस साल सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. जीएसटी जिस तरीके से लागू की गई, उसमें भी सुधार की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: CM मनोहर लाल बोले- बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, बाल ग्राम राई के बच्चों में बांटी मिठाई
व्यापारी राजीव बत्रा का कहना है कि व्यापारियों को जीएसटी के स्लैब में थोड़ा आराम देना चाहिए. व्यापारी भी बूढ़े होते हैं तो पेंशन के बारे में भी अगर सरकार कोई स्कीम निकाले तो उन्हें सहूलियत मिलेगी. उसके अलावा बाजारों में कैश इनफ्लो किस तरीके से बढ़ाया जा सके इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि व्यापारी मैन्युफैक्चरर भी होते हैं और कस्टमर और डिस्ट्रीब्यूटर भी होते हैं तो ऐसे में इस बात को लेकर सरकार को थोड़ी गंभीरता से सोचना चाहिए कि उनके जीवन को भी किस तरीके से आसान किया जा सके.
पिछले दो बजट से जुडी जानकारी भी मिलेगी
अगर आप को बजट से जुडी हर जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको मोबाइल पर Union Budget App डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की खासियत यह है कि इस पर बजट से जुडी छोटी से छोटी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिलेगी. इस ऐप के माध्यम से आपको पिछले दो साल के बजट के बारे में ही हर जानकारी मिलेगी.