Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरस एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण ट्रक से टकराई बस, 19 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2520625

Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरस एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण ट्रक से टकराई बस, 19 घायल

मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में तीन वाहनों की टक्कर के चलते 19 लोग घायल हो गए.

Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरस एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण ट्रक से टकराई बस, 19 घायल

Greater Noida: मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में तीन वाहनों की टक्कर के चलते 19 लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिससे तेज रफ्तार वाहन नियंत्रित नहीं हो सके. 

घायलों का उपचार
ईकोटेक फर्स्ट थाना पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया. यह हादसा न केवल घायलों के लिए, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. जानकारी के अनुसार, हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कासना से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ. यहां दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिसके बाद पीछे से आ रही एक बस भी इन ट्रकों से टकरा गई. इस टक्कर में बस में सवार लगभग 19 यात्री घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाने में तत्परता दिखाई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का कार्य भी किया. पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद रहा, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

ये भी पढ़ेंअवैध निर्माण गिरने पर लगाई रोक, फिलहाल NCR के इस शहर में नहीं चलेगा बुलडोजर

वायु प्रदूषण की समस्या
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से धुंध और घने कोहरे की समस्या बढ़ती जा रही है. इस स्थिति के चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वायु प्रदूषण जनित बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर सर्दी के मौसम में वायु गुणवत्ता में कमी की चेतावनी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में वायु प्रदूषण से जनित परेशानियों और बीमारियों के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाने चाहिए.