Ajab-Gajab News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से एक रॉक्सी नाम का कुत्ता गायब हो गया था. कुत्ते पर एक लाख का इनाम भी रखा गया है. इतना ही नहीं कुत्ते की तलाश में दिल्ली पुलिस भी जुट गई और चोर को धरदबोचा. जानें क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Ajab-Gajab News: आपने अक्सर कई तरह के इनाम के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने सुना है कि कुत्ता ढूंढ़ कर लाओ और इनाम पाओ. नहीं... तो आज सुन लीजिए. नोएडा का एक हाईप्रोफाइल परिवार ने एक ऐसा इश्तेहार छपवाया है. इतना ही नहीं इस परिवार ने इलाके की दीवारों पर भी यह इश्तेहार चिपकवाया है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दी है.
दरअसल, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक रॉक्सी नाम का कुत्ता अचानक गायब हो गया. कुत्ते के मालिकों ने तलाश शुरु की, लेकिन काफी मेहनत के बाद भी फीमेल कुत्ता का कहीं पता नहीं चल पाया. मालिक को कुत्ते से बेहद प्यार है. परिवार भी हाईप्रोफाइल का है. लिहाजा रॉक्सी नाम के कुत्ते की तलाश के लिए बाकायदा इश्तेहार छपवाया गया और लाखों का इनाम रख दिया. कुत्ते के मालिक ने इश्तेहार में लिखा कि कुत्ते की तलाश करने वाले को एक लाख का ईनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bank Fraud: करनाल में सामने आया बड़ा बैंकिंग घोटाला, ऑडिट करने पर 5 ATM में 86 लाख रुपये कम मिले
इश्तेहार में बाकायदा कुत्ते की तस्वीर के साथ दो साल की मादा बीगल 25/10/23 को सुबह 6.15 बजे से जीके 1 ई ब्लाक हंसराज गुप्ता मार्ग से लापता है. वह 13 इंच लंबी है. उसके पास गुलाबी कॉलर और पट्टा है. नाम: रॉक्सी इनाम 100000 रुपए. क्योंकि, मामला हाई प्रोफाइल था लिहाजा पुलिस टीम ने कुत्ते की तलाश शुरु की और इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाल डाले हैं. जांच में पता चला कि कुत्ते को चुराकर फरीदाबाद ले जाया गया है. पुलिस की टीम ने फरीदाबाद से कुत्ते को बरामद किया और कुत्ता चोर को हिरासत में लिया है.
(इनपुटः मुकेश सिंह)