Aligarh: बीच रास्ते मजदूर की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नेता शल्य राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि शल्य राज ने आरोपों से इनकार कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: नोएडा में 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) द्वारा महिला से अभद्रता का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया कि अब यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता शल्यराज सिंह सड़क पर मजदूर को लात मारते दिख रहे हैं. पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी ( CCTV) में कैद हुई है. पीड़ित मजदूर ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी, लेकिन वीडियो सामने आने के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : जिन जिन लोगों ने दी श्रीकांत त्यागी को शह, उन पर है सीएम योगी की टेढ़ी नजर
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शल्यराज को सांसद सतीश गौतम का करीबी बताया गया है. इस बारे में शल्यराज सिंह (Shalyraj Singh) ने कहा, मैं आज सुबह अपनी कार से जा रहा था. इसी दौरान कुछ मजदूर गली में सरिया काट रहे थे. सरिया काटने के कारण गली में दोनों तरफ लंबा लंबा जाम लग गया था.
मना करने के बावजूद भी मजदूर नहीं हटे और इस दौरान लोग जाम लगने के कारण परेशान हो गए थे. गुस्से में आकर उन्होंने मजदूर को समझाने की कोशिश की, लेकिन पीटा नहीं. यह घटना गांधी पार्क थाना इलाके के धनीपुर मंडी की है.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो को संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि मुकदमा किन धाराओं में दर्ज किया गया, उसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
इस बारे में अभी पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले जब नोएडा में महिला से गालीगलौज करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के बीजेपी से जुड़े होने की बात सामने आई थी तो बीजेपी ने इससे पल्ला झाड़ लिया था. पीड़ित महिला ने एक रसूखदार नेता के बेटे पर आरोपी का साथ देने का आरोप लगाया था. हालांकि इसके बाद जब पुलिस ने मेरठ से श्रीकांत को गिरफ्तार किया तो एक गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा मिला. अब देखना होगा कि अलीगढ़ वाले मामले में योगी सरकार क्या कड़े कदम उठाती है.