Amalaki Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ होता है. फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी कहते है. इस एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा के साथ आंवले के पेड़ की भी पूजा की जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है. आमलकी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शंकर की भी पूजा का विधान है. इस दिन शंकर भगवान के साथ होली खेली जाती है, इसलिए इसको रंग भरी एकादशी भी कहा जाता है. आइए आमलकी एकादशी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और नियम के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi 2023 Date)
आमलकी एकादशी व्रत- 3 मार्च 2023 


ये भी पढ़ें: Mathura-Vrindavan की होली में सराबोर होने का है मन तो जानें लट्ठमार, लड्डड और फूलों की होली का पूरा शेड्यूल


आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त (Amalaki Ekadashi 2023 Shubh Muhurat)
आमलकी एकादशी तिथि आरंभ- 2 मार्च सुबह 6.39
आमलकी एकादशी तिथि समाप्त- 3 मार्च सुबह 9.11
आमलकी एकादशी व्रत पारण- 4 मार्च सुबह 6.44-9.03


आमलकी एकादशी पूजा विधि (Amalaki Ekadashi 2023 Puja Vidhi)
- मलकी एकादशी के दिन सबसे पहले उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें. 
-इसके बाद भगवान विष्णु का पूजा करें और उन्हें आंवरा चढ़ाएं. 
- पूजा में भगवान विष्णु को चंदन का टीका लगाएं और साथ ही फूल, फल चढ़ाकर कथा पढ़ें. 
-इसके बाद आरती करके, प्रसाद बांटकर खुद भी खाएं.