Ambala News: अंबाला में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. ASP सृष्टि गुप्ता ने जिला पुलिस को त्योहार पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. त्योहारों पर अक्सर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. जिला के सभी थाना चौकी प्रभारियों को होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिले में होली के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी व सतर्कता के साथ गश्त करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ASP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि होली पर किसी तरह का हुडदंग ना हो इसके लिए बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे बदमाश जो अक्सर त्योहारों में बदमाशी करते हुए कानून व्यवस्था और शांति का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए कार्रवाई की करें. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी थाना प्रभारी ऐसे बदमाशों की लिस्ट को अपडेट करें. ऐसे बदमाशों के बारे में पूरी जानकारी रखते हुए उन पर कार्रवाई करेंगें.  इस तरह से उन्होंने थाना प्रभारियों को आगामी त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. किसी तरह की अफवाह फैलाने अथवा शांति भंग करने की नियत से जानबूझकर कानून का उल्लंघन करने वाले शरारती असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें- Kurukshetra News: घायल AAP कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने पहुंचे पूर्व मंत्री


उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी तैनात रहेगा. यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे. सभी पीसीआर और डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी, तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेंगे. बाइक के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकाले तो बाइक को तुरंत जब्त किया जाएग. त्योहार पर कुछ शरारती और आपराधिक तत्व या शराबियों ‌द्वारा रंगों की आड़ में पुरानी रंजिश निकालने की कोशिश करते हैं. इस प्रकार के शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर चौक चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. 


Input- Aman Kapoor