Delhi lok Sabha 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद आज तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपना डाटा जारी करना शुरू कर दिया है. रिपब्लिक भारत Matrize (Republic Bharat Matrize) ने अपने आंकड़ों में बताया है कि राजधानी दिल्ली में NDA को 5-7 सीटें तो INDIA ब्लॉक को 0-2 सीटें मिलेंगी.
Trending Photos
Delhi lok Sabha 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद आज तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपना डाटा जारी करना शुरू कर दिया है. रिपब्लिक भारत Matrize (Republic Bharat Matrize) ने अपने आंकड़ों में बताया है कि राजधानी दिल्ली में NDA को 5-7 सीटें तो INDIA ब्लॉक को 0-2 सीटें मिलेंगी.
Pollstart-क्लीनस्वीप करेगी बीजेपी
वहीं, Pollstart के सर्वे में कहा गया है कि दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. लोकसभा 2019 के चुनाव में दिल्ली की 7 की 7 लोकसभा की सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल किया था. Pollstart के आंकड़ों के अनुसार इस बार फिर से दिल्ली में बीजेपी अपना रिकॉर्ड दोहराते हुए नजर आ रही है. दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में ये आंकड़ें जरूर दोनों पार्टियों की चिंता बढ़ा सकते हैं.
दिल्ली में BJP कर सकती है क्लीन स्वीप#ExitPollOnZee #ExitPoll #LoksabhaElections2024 #BJP #NDA #Congress pic.twitter.com/lXaz9o8pgD
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) June 1, 2024