Trending Photos
Nuh News: नूंह जिले के पुंहाना उपमंडल के गांव रानौता, जमालगढ़ और टीकरी के बीच नियमों को ताक पर रखकर क्रशर प्लांट चलाए जा रहे. जो कि ग्रामीणों के लिए जीका जंजाल बने हुए हैं. क्रशर प्लांटों पर नियमानुसार न तो पानी का छिडकाव किया जा रहा है और न पेड़-पौधे और टीन शैड़ लगाए गए हैं. मनमानी से चलाए जा रहे क्रशर प्लांटों से उडने वाली धूल लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है. इससे लोगों टीबी, दमा की समस्या हो रही है और सांस लेने में परेशानी हो रही है.
लोगों का आरोप है कि प्लांट मालिक अधिकारियों से मिले हुए हैं. जिसके कारण इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही है. हालांकि ग्रामीण सीएम विंडो पर कई बार लिखित शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी क्रशर प्लांट मालिकों ने नियमों में कोई सुधार नहीं किया.
जमालगढ़ के लोगों का कहना है कि जमालगढ़, रानौता और टीकरी के बीच करीब 17 क्रशर प्लांट बिना नियमों की पालन करते हुए चलाए जा रहे हैं. नियमानुसार प्लांटों पर पेड़-पौधे, टीन शैड़ और पानी का छिडकाव होते रहना चाहिए. जिससे प्लांट चलते समय उडने वाली धूल व गरद गुब्बार दूर तक न जा सके, लेकिन क्रशर प्लांट किसी भी नियम को फॉलो नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Accident: इंदिरापुरम में आंधी-तूफान से 5वीं मंजिल का छज्जा गिरा
लोगों का आरोप है कि जब ग्रामीणों ने प्लांट मालिकों से ज्यादा कहासुनी की तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वह इसकी एवज में ऊपर तक कमीशन देते हैं. करोड़ों का खेल यूं ही थोड़ा चल रहा है. लोगों का कहना है कि क्रशर प्लांटों से उडने वाली धूल आबोहवा में जहर घोलने का काम कर रही है.
Input: Anil Mohania
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।