Amit Shah in Panchkula: हरियाणा के पंचकूला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में करीब 4500 भाजपा कार्यकर्ता सामिल होने वाले हैं. बैठक ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में दो चरणों में होगी. आगामी विधानसभा चुनाव के नजरिए से यह चुनाव काफी अहम होने वाला है.
Trending Photos
Panchkula Amit Shah Meeting: पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी की 29 जून को एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक में करीब 4500 के करीब पदाधिकारी भाग लेंगे. माना जा रहा है कि भाजपा आज से विधानसभा चुनावों का आगाज करने वाली है.
कई बड़े चेहरे होंगे शामिल
यह बैठक ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में दो चरणों में होगी. इस दौरान गृहमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार करेंगे और चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पहला सत्र करीब 11 बजे से लेकर 1 बजे तक होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस बैठक में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता शामिल होंगे.
दोपहर 1 बजे दूसरी बैठक
वहीं, दूसरी बैठक दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसमें हर विधानसभा क्षेत्र से 50-50 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. इनमें जिला अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, विभागों के संयोजक, सह संयोजक, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, एमसी, बीडीसी सदस्य, 2014, 2019 और 2024 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी शामिल होंगे. कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'बदमाशों के हौसले बुलंद'; दिल्ली पुलिस को दौड़ाया मदद में आई UP पुलिस पर फायरिंग
बढ़ाई गई है हरियाणा की भागीदारी
बता दें, 2024 हरियाणा लोकसभा चुनाव परिणाम भाजपा के लिए चिंताजनक रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जहां बीजेपी ने राज्य में क्लिन स्वीप की थी और 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 2024 चुनावों में पार्टी सिमटकर 5 सीटों पर ही रह गई. इसी साल विधानसभा के चुनाव भी हैं, जिसमें बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. गौरतलब हो कि मोदी सरकार 3.0 में हरियाणा की भागीदारी बढ़ाई गई है. हरियाणा के 3 सांसदों को मंत्री पद दिया गया है. लोकसभा चुनाव के परिणाम ने भाजपा के ऊपर कई सवाल खड़े किए हैं, जिसको देखते हुए बीजेपी विधानसभा चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहती है. जाहिर है ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसको लेकर आज गृहमंत्री की बड़ी बैठक होने वाली है.