Ambala News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण के दौरान बूथ एजेंट की तुलना कुत्तों से की थी, जिस पर अनिल विज ने निशाना साधा. वहीं CM केजरीवाल के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि BJP वाले मुझे अपनी पार्टी में शामिल करना चाहते हैं.
Trending Photos
Ambala News: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ा बयान दिया है. विज ने कहा कि खड़गे चाहते हैं कि उनकी बिरादरी वालों को ही कांग्रेस का बूथ एजेंट बनाया जाए. वहीं CM केजरीवाल के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि BJP वाले मुझे अपनी पार्टी में शामिल करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Gurugram News: पुरानी पेंशन और अतिरिक्त भत्ते की मांग पर फंसा पेच, पटवारी बोले CM की घोषणा भी लागू हो
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंच से अपने भाषण के दौरान बूथ एजेंट की तुलना कुत्तों से की. उन्होंने कहा था कि बाजार से जब कोई व्यक्ति कुत्ता या जानवर खरीदता है तो वो जांच-पड़ताल करके लेता है. उसका कान खींचकर देखते है कि वो भोंकता है या नहीं. वैसे ही आप लोग अगर किसी को बूथ एजेंट बनाते हो तो ऐसे व्यक्ति को बनाएं जो लड़ना या भोंकना जानता हो. विज ने मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी बिरादरी वालों को ही कांग्रेस का बूथ एजेंट बनाया जाए.
CM केजरीवाल पर कसा तंज
शराब घोटाले में ED का नोटिस मिलने के बाद अब विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में भी CM केजरीवाल मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने CM केजरीवाल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. रविवार को इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए CM केजरीवाल ने BJP को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि BJP वाले मुझे पार्टी में शामिल करना चाहते हैं. अगर हमने कुछ गलत किया होता तो हम बीजेपी में जाते, जैसे दूसरे लोग गए और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए. केजरीवाल ने यह भी कहा की हमने कुछ गलत किया ही नहीं तो फिर बीजेपी में क्यों जाएं? हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं, आज नहीं तो कल सभी केस खत्म हो ही जाएंगे. केजरीवाल के इस बयान पर भी विज ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे लोगों को BJP लेना भी नहीं चाहती. ये लोग जो चोला ओढ़कर राजनीति में आए थे वो समय के थपेड़ों से फट गया है और अब नीचे से असली केजरीवाल नजर आने लगा है. ऐसे लोगों का BJP में कोई स्थान नहीं है. ट
Input- Aman Kapoor