Winter Action Plan: राजधानी दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण से बचने के लिए केजरीवाल सरकार ने 15 सूत्रीय प्लान जारी किया है, जिससे ठंड में प्रदूषण को कम किया जा सकेगा. NCAP की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 4 साल में दिल्ली के प्रदूषण में कमी आई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता है, जिससे बचने के लिए आज सीएम केजरीवाल ने 15 सूत्रीय प्लान जारी किया है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि पिछले 7 सालों में दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के कई उपाय किए गए हैं. NCAP की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017-18 की तुलना में साल 2021-22 में प्रदूषण में कमी आई है, PM10 का स्तर 18.6% नीचे आया है.
सर्दियों में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली का “विंटर एक्शन प्लान” तैयार। Press Conference | LIVE https://t.co/VeEkFIJ0YS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2022
इसके साथ ही सीएम ने पिछले 7 साल में इलेक्ट्रिक वाहन, ग्रीन कवर, जनरेटर के उपयोग में कमी, स्मोक टॉवर सहित कई सुधार किए जिनकी वजह से प्रदूषण में कमी आई है.
प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार का 15 सूत्रीय प्लान
1. पूसा संस्थान द्वारा तैयार किए गए बायो डीकंपोजर को किसानों को मुफ्त में दिया जाएगा, जो खेत के डंठल को खत्म कर देगा. इससे किसी भी किसान को पराली नहीं जलानी पड़ेगी.
2. धूल के प्रदूषण रोकने के लिए 6 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया जाएगा. 5,000 वर्ग फुट से अधिक वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियों के लिए एंटी-स्मॉग गन अनिवार्य होंगे. साथ ही 586 टीमों द्वारा इनकी निगरानी की जाएगी.
3. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए PUC सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा. जांच के लिए 380 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही 203 मार्गों की पहचान की गई है, जहां ज्यादा भीड़ रहती है. इन रास्तों पर भीड़ कम करने का प्रयास किया जाएगा.
4. किसी को भी खुले में कूड़ा जलाने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए 600 से अधिक टीमों का गठन किया गया है.
5. Industrial units में पाइप प्राकृतिक गैस का उपयोग करेंगी. इसके लिए 33 टीमें गठित की गई हैं.
6. पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा, इसके लिए 200 से अधिक टीमें गठित की गई हैं.
7. IIT-कानपुर के साथ दिल्ली में प्रदूषण के सभी कारणों का डेटा एकत्रित किया जा रहा है.
8. अब तक लगभग 8,500 पर्यावरण मित्र बनाए जा चुके हैं, जो लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं वो 8448441758 मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं.
9. इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निदान के लिए ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है.
10. green cover को बढ़ाने के लिए सरकार ने इस साल 42 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा था. पहले चरण में 33 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं 15 अक्टूबर से शेष 9 लाख पेड़ लगाए जाएंग.
11. 3 अक्टूबर से ग्रीन वार रूम की शुरुआत होगी जो प्रदूषण का एनालिसिस करके आगे का प्लान तैयार करेगा.
12. दो साल पहले एक ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया था, अब तक, 53,000 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका 90 प्रतिशत समाधान हुआ. आप भी इस पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
13. 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है, जहां नजर रखकर प्रदूषण को रोकने के उपाय किए जाएंगे.
14. हमेशा की तरह GRAP लागू किया जाएगा.
15. सभी पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण से निपटने की कोशिश करेंगे.