Arvind Kejriwal Bail: 'मैं सच्चा था इसलिए भगवान ने दिया मेरा साथ', जेल से बाहर आने पर क्या-क्या बोले केजरीवाल?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2428904

Arvind Kejriwal Bail: 'मैं सच्चा था इसलिए भगवान ने दिया मेरा साथ', जेल से बाहर आने पर क्या-क्या बोले केजरीवाल?

Arvind Kejriwal Bail: 177 दिनों तक तिहाड़ जेल में बंद रहने के बाद जमानत मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उनका साथ दिया क्योंकि वे सच्चे थे. जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, मेरे हौसले 100 गुना बढ़ गए हैं.

Arvind Kejriwal Bail: 'मैं सच्चा था इसलिए भगवान ने दिया मेरा साथ', जेल से बाहर आने पर क्या-क्या बोले केजरीवाल?

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 177 दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद के बाद 13 सिंतबर शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए. तिहाड़ से बाहर निकलने के बाद सीएम केजरीवाल ने बीजेपी वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
fallback

मैं सच्चा था इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया
जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, " मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है. बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं, लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया. ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था. मैं सही था. इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया. इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे. आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं. मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail: 'केजरीवाल आउट ऑफ तिहाड़...!'

जिंदगी भर लड़ता रहूंगा लड़ाई
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकतीं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहें. मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा."

लोगों को संबोधित करते हुए भावुक
अरविंद केजरीवाल की रिहाई के मौके पर तिहाड़ जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर आतिशबाजियां कीं. लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल से पहले हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी इसी मामले में जमानत मिली थी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!