माथे पर चंदन, त्रिपुंड गले में रुद्राक्ष, क्या केजरीवाल को मिल गया गुजरात जीत का फॉर्म्यूला?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1275189

माथे पर चंदन, त्रिपुंड गले में रुद्राक्ष, क्या केजरीवाल को मिल गया गुजरात जीत का फॉर्म्यूला?

पंजाब जीतने के बाद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस गुजरात और हिमाचल प्रदेश है. सोमवार को केजरीवाल हिमाचल प्रदेश में थे. शाम को गुजरात को पहुंच गए. यहां पहले ही जनता से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर चुके हैं. अब उन्होंने हिंदुत्व का रास्ता अपनाया है. 

गुजरात में सोमनाथ मंदिर में दर्शन के वक्त अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अलग ही रंग में नजर आए. सोमवार शाम को वो गुजरात पहुंच गए थे. उसके बाद मंगलवार सुबह पूरे भक्ति के रंग में रंगे थे. माथे पर चंदन, त्रिपुंड और रुद्राक्ष पहने वे सोमनाथ मंदिर पहुंचे. यहां शिव की आराधना की. मंदिर की बड़ाई की. इससे क्या ये समझा जाए कि गुजरात में बीजेपी का तिलिस्म तोड़ने के लिए केजरीवाल कट्टर हिंदुत्व की छवि भी गढ़ेंगे. 

दरअसल, मंगलवार को जो तस्वीरें सामने आईं, उससे तो ऐसा ही लगता है कि गुजरात की जनता को सिर्फ फ्री की बिजली बस नहीं चाहिए. उन्हें हिंदुत्व का साथ भी चाहिए. शायद केजरीवाल ने यह भांप लिया है, तभी मंगलवार को थोड़े बदले-बदले से नजर आए. मंदिर में पूजा करने से पहले केजरीवाल भगवान को चढ़ाने के लिए फूल खरीदे और उसकी टोकरी अपने सिर पर खुद रखकर मंदिर में प्रवेश किया. 

इसके बाद बाबा के दर्शन किए और मंदिर के सामने बने स्थान पर जलाभिषेक किया. भगवान भोलेनाथ से गुजरात की जनता की भलाई के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना भी की. मंदिर से बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत भी की. पत्रकारों से कहा कि उन्होंने देश की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की.

दिल्ली LG का आदेश लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रवासियों के केस होंगे वापस

इसके बाद ट्वीट किया कि समुद्र तट पर स्थित सोमनाथ महादेव के मंदिर का दर्शन कर बेहद शांति मिलती है. आज मुझे आने का मौक़ा मिला, इसलिए मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं. हर हर महादेव. जय सोमनाथ!

मंदिर दर्शन के बाद गुजरात में जहरीली शराब पीने के बाद बीमार पड़े लोगों से अस्पताल में मिलने पहुंच गए. भावनगर के अस्पताल में पीड़ितों से उनका हालचाल पूछा. बीजेपी सरकार से सवाल किया कि गुजरात के ज़हरीली शराब कांड ने 28 से अधिक लोगों की जान ले ली. 40 से ज़्यादा लोग गंभीर हैं. शराबबंदी वाले गुजरात में आख़िर लोगों को कौन पिला रहा है ज़हरीली शराब?

राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, सोनिया गांधी के सपोर्ट में धरने पर बैठे थे

साल के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी यहां जोर आजमाइश में लगी है. केजरीवाल महीने में 2-3 चक्कर लगाते ही हैं. इससे पहले वह जब गुजरात दौरे पर गए थे तो फ्री बिजली वाला पहला वादा गुजरात की जनता से करके आए थे. अब गए तो हिंदुत्व की छवि भी गढ़ आए. 

Trending news