Arvind Kejriwal: तिहाड़ में ही कैद हो गया CM का लेटर, अब कौन फहराएंगा AAP की तरफ से छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2381336

Arvind Kejriwal: तिहाड़ में ही कैद हो गया CM का लेटर, अब कौन फहराएंगा AAP की तरफ से छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस की तारीख बिल्कुल नजदीक आ चुकी है. ऐसे में अभी भी सवाल यह बना हुआ है कि छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से कोन तिरंगा फहराएंगा. गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग (जी. ए. डी.) को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया कि आज बैठक में आतिशी के नाम को मंजूरी दी है.

Arvind Kejriwal: तिहाड़ में ही कैद हो गया CM का लेटर, अब कौन फहराएंगा AAP की तरफ से छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर उन्हें बताया था कि मंत्री आतिशी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने  एक पत्र में बताया की दिल्ली जेल नियमों के तहत उन्हें दिए गए विशेष अधिकारों का दुरुपयोग है.

एलजी को नहीं भेजा गया पत्र
जेल अधीक्षक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया कि एलजी को लिखा गया उनका पत्र नहीं एलजी को नहीं भेजा गया. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में है. 

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट स्वतंत्रता दिवस के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल

तिहाड़ की केंद्रीय जेल नंबर 2 के अधीक्षक, जहां केजरीवाल बंद हैं, अधीक्षक ने दिल्ली जेल नियम, 2018 के प्रावधानों का हवाला दिया और केजरीवाल को एक पत्र में सलाह दी कि वे इस तरह की किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहें. अन्यथा उनके विशेषाधिकार को कम कर दिया जाएगा.

केजरीवाल सिर्फ परिवार, करीबी दोस्तों या अपने मामले से जुड़े लोगों को भेज सकते है पत्र 
केजरीवाल को भेजे गए पत्र में जेल अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल अपने परिवार, करीबी दोस्तों या अपने मामले से जुड़े लोगों को ही पत्र लिख सकते हैं. पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त नियमों को पढ़ने से यह स्पष्ट है कि आपका पत्र जेल के बाहर भेजे जाने वाले अनुमेय पत्र की श्रेणी में नहीं आता. आपका दिनांक 06.08.2024 का पत्र प्राप्तकर्ता को नहीं भेजा गया है, बल्कि उसे दाखिल कर दिया गया है.

पत्रों की सामग्री निजी मामलों तक ही होनी चाहिए सीमित
जेल अधिकारी ने पत्र को मीडिया के साथ साझा करने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यह विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है. जेल अधीक्षक ने उनसे इस तरह की हरकतों से दूर रहने को कहा और ऐसा करने पर, मैं आपके विशेषाधिकारों को कम करने के लिए दिल्ली जेल नियम, 2018 के प्रावधानों को लागू करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा. पत्र में नियम 588 का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि कैदियों द्वारा लिखे गए सभी पत्रों की सामग्री निजी मामलों तक ही सीमित होनी चाहिए.

दिल्ली सरकार का वार्षिक स्वतंत्रता दिवस छत्रसाल स्टेडियम में होता है आयोजित  
दिल्ली जेल नियम, 2018 के नियम 620 (vii) के अनुसार, जिसका हवाला जेल अधिकारी ने केजरीवाल को दिए अपने पत्र में दिया. कोई भी पत्र कैदी को तब तक नहीं दिया जाएगा या भेजा नहीं जाएगा जब तक कि अधीक्षक खुद को संतुष्ट न कर लें कि उसका प्रसारण आपत्तिजनक नहीं है. दिल्ली सरकार का वार्षिक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है, जहां मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करते है.