अरविंद केजरीवाल ने किया खुलासा, 10 साल पहले AAP बनाने की क्यों पड़ गई थी जरूरत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1491619

अरविंद केजरीवाल ने किया खुलासा, 10 साल पहले AAP बनाने की क्यों पड़ गई थी जरूरत

AAP National Executive Meeting : दिल्ली के सीएम ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने यह भी कहा, वह बीजेपी और कांग्रेस में चले जाते. वहीं विधायक वगैरह बन जाते और पैसा कमा लेते, लेकिन हम यह करने नहीं आए थे.

अरविंद केजरीवाल ने किया खुलासा, 10 साल पहले AAP बनाने की क्यों पड़ गई थी जरूरत

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज पार्टी की 11वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में आप की उपलब्धियों के जिक्र के साथ देश में बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी पर चर्चा की गई. बैठक में चीन की आक्रामकता के खिलाफ संकल्प लिया गया.

अरविंद केजरीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनका आम आदमी पार्टी को लेकर नहीं, देश को लेकर विजन है. देश के उस विजन को पाने के लिए 'आप' एक जरिया है. उन्होंने कहा, हम एक ऐसा देश चाहते हैं, जहां कोई भूखा न सोएं, गरीब को भी अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य मिले, अमीर बने और भारत शिक्षा का हब बने. जाति-धर्म के नाम पर हिंसा न हो. 

देश में सबसे सस्ता शहर दिल्ली
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं, देश में महंगाई की दर 7 फीसदी है. सबसे ज्यादा महंगाई दर भाजपा शासित गुजरात, मध्यप्रदेश और यूपी में है, जहां महंगाई दर 8 फीसदी है. वहीं, दिल्ली में महंगाई दर सिर्फ 4 फीसदी है. देश में सबसे सस्ता शहर दिल्ली है, क्योंकि यहां सरकार जनता के लिए काम करती है.

ये भी पढ़ें : मनोहर लाल ने किया मुफ्त पर वार, बताया-BJP लोगों को क्या बनाना चाहती है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में शायद ‘आप’ इकलौती पार्टी है, जिसकी एक साल में दिल्ली में सरकार बन गई. 10 साल के अंदर पंजाब में बन गई और फिर राष्ट्रीय पार्टी भी बन गई. पिछले एक साल में हम पंजाब का चुनाव जीते, गोवा में हमारे दो विधायक बने और अभी गुजरात के चुनाव में हम लोगों को शानदार सफलता मिली. गुजरात के सिलसिले में एक व्यक्ति ने मुझे कहा कि गाय से दूध तो सारे निकालते हैं, लेकिन गुजरात में तो आप बैल से दूध निकालकर ले आए हैं.

लोगों को आदत पड़ गई AAP को जीतता देखने की 
दिल्ली के सीएम ने कहा, गुजरात में हम लोग पहली बार चुनाव लड़े और हमें करीब 14 फीसदी वोट मिले और 5 एमएलए बने. मीडिया के कई लोग पूछते हैं कि गुजरात में आप की सरकार क्यों नहीं बनी. इस पर उन्होंने कहा, आज तक भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा कि पहली बार कोई पार्टी चुनाव लड़ी और उसकी सरकार बन गई हो, लेकिन हमारे (आम आदमी पार्टी की जीत) से उनको आदत पड़ गई है कि ये चुनाव लड़ रहे हैं तो सरकार बनेगी ही. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा दावा भी कर दिया कि 2027 में गुजरात में हमारी सरकार जरूर बनेगी. इसका सबसे बड़ा कारण हमारी विचारधारा और हमारा काम है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार सिखों के मामले में न करे दखलंदाजी, जगदीश झींडा ने लगाया ये बड़ा आरोप

देशवासियों के जेहन में सिर्फ तीन पार्टियां 
उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर देश में तीन ही राष्ट्रीय पार्टियां हैं. एक-दो पार्टियां और हैं, जो लीगल तरीके से राष्ट्रीय पार्टी कही जा सकती हैं, लेकिन जन सामान्य में देखा जाए तो कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ही जनता के दिमाग में हैं और इन तीनों के अंदर आम आदमी पार्टी बिल्कुल अलग खड़ी होती है. आम आदमी पार्टी की विचारधारा के तीन पिलर हैं- कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी और इंसानियत.

हम अपना घर भरने नहीं आए हैं
केजरीवाल ने कहा, हम कट्टर देशभक्त लोग हैं. देश पहले है, परिवार बाद में और मैं और भी बाद में हूं. हम बेईमानी करने नहीं आए हैं, हमारी उत्पत्ति रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुई थी. रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ देश का सबसे बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसमें से आम आदमी पार्टी निकली थी. हम अपना घर भरने नहीं आए हैं, ऐसा तो ये लोग पिछले 70 साल से कर ही रहे थे.

... तो हम बीजेपी और कांग्रेस में चले जाते
सीएम केजरीवाल ने कहा, अगर बेईमानी करनी होती तो आम आदमी पार्टी बनाने की क्या जरूरत थी, बीजेपी और कांग्रेस में चले जाते. वहीं विधायक वगैरह बन जाते और पैसा कमा लेते. हम यह करने नहीं आए थे. हमारी अकेली पार्टी है, जो अपने मंत्री के बारे में भी जरा सा पता चलने पर उसको जेल भेज देती है. वहीं भाजपा की विचारधारा गुंडागर्दी है, जबकि कांग्रेस की विचारधारा भ्रष्टाचार है, इसलिए जनता को हमारी विचारधारा पसंद आ रही है.

Trending news