Arvind Kejriwal News: शराब घोटाले मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिहं की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दुसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केजरीवाल कल ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को विपशयना केंद्र के लिए रवाना हो चुके है. बता दें कि पंजाब के होशियारपुर जिले के आनंदगढ़ गांव में विपशयना केंद्र का शिविर लगाया जा रहा है, जहां सीएम केजरीवाल 10 दिन यानि 30 दिसंबर तक रहेंगे. इसी के बीच बीजेपी की तरफ चर्चाएं तेज हो गई हैं. 


ये भी पढ़ें: Mimicry Row: कल्याण बनर्जी को संसद से बर्खास्त कर चिड़ियाघर में कराएं भर्ती- विज


इसको लेकर बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. उनका कहना है कि विपशयना तो एक बहाना है, केजरीवाल ईडी से भाग रहे हैं और बचना चाहते हैं. साथ ही कहा कि जांच से भागना और उससे बचने काम एक अपराधी करता है, जिसे यकीन होता है कि उसने अपराध किया है. उन्होंने केजरीवाल से कहा कि अगर आप इमादार हैं तो ईडी के सामने जाएं और शराब घोटाले में अपने आप को सही साबित करें. उन्होंने ये भी कहा कि शराब घोटाले में जितने करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है उसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी और सरकारी खजाने में शामिल किया जाएगा. 


बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया था. हालांकि उन्होंने समन को अवैध और बाहरी विचारों से प्रेरित बताते हुए एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि समन अस्पष्ट और कानून की दृष्टि से टिकाऊ नहीं. साथ ही सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय पर सत्तारूढ़ दल के इशारे पर उनकी छवि खराब करने के लिए समन जारी करने का भी आरोप लगाया था.