Pushpa 2: The Rule: कल शाम 'पुष्पा 1: द राइज' के दीवानों के लिए एक हसीन शाम थी, जब उनके सबसे फेवरेट एक्टर अल्लू अर्जुन ने पटना से पुष्पा-2 का ट्रेलर लांच किया. लांचिंग के दौरान पटना के गांधी मैदान में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली.
Trending Photos
Pushpa 2: The Rule Trailer: पुष्पा के दीवानों का सपना आखिरकार पूरा हुआ, कल पुष्पा-2 का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में लांच किया गया. इस दौरान पटना के गांधी मैदान में लाखों की संख्या में लोग अपने फेवरेट स्टार पुष्पा अल्लू अर्जुन को देखने पहुंचे थे. अल्लू अर्जुन के साथ उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना भी नजर आईं. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि दिल्ली, मुम्बई और हैदराबाद छोड़कर अल्लू अर्जुन ने बिहार के पटना का क्यों चुना?
5 दिसंबर को होगी रिलीज
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने उनकी किस्मत बदल दी है. दो साल पहले जब पुष्पा रिलीज हुई तो लोगों ने अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को काफी पसंद किया और उनके चलने के तरीके को लोगों ने भी काफी फॉलो किया, ऐसे में पुष्पा के दीवाने दो सालों से पुष्पा-2 का इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
क्यों चुना पटना को
अल्लू अर्जुन और फिल्म के निर्माता बहुत अच्छे से जानते हैं कि किसी भी फिल्म को हिट करवाने के लिए बिहार और यूपी के युवाओं में फिल्म को लेकर उत्सुकता भरना होगा. क्योंकि हिंदी बेल्ट के युवा ही सबसे ज्यादा फिल्में देखते हैं. ऐसे में पुष्पा-2 के मेकर्स किसी भी तरह से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते अपनी फिल्म को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसलिए पुष्पा-2 के ट्रेलर को बिहार से लांच किया गया है, ताकि छोटे-छोटे शहरों तक फिल्म की बात हो.
#WATCH बिहार: 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए लोग पटना के गांधी मैदान में बने खंभों पर चढ़ गए। यहां भारी भीड़ जमा हो गई है, मौके पर सुरक्षा तैनात की गई है। pic.twitter.com/6httEo4aNc
ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2024
बिहार में पुष्पा के दीवाने ज्यादा हैं
'पुष्पा 1: द राइज' ने बिहार और यूपी में काफी अच्छा बिजनेस किया था, जिसको देखते हुए मेकर्स पुष्पा-2 को भी बिहार के घर-घर तक पहुंचाने चाहते हैं. 'पुष्पा 1: द राइज' का गाना भी बिहार में काफी फेमस हुआ था, लोगों ने इस गाने का भोजपुरी वर्जन भी काफी पसंद किया था.