रात में कंघी करती हैं या बाल खोलकर सोती हैं तो हो जाइए सतर्क, आ सकती है बड़ी मुसीबत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1525146

रात में कंघी करती हैं या बाल खोलकर सोती हैं तो हो जाइए सतर्क, आ सकती है बड़ी मुसीबत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूरज डूबने के बाद महिलाओं को बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. इससे नकारात्मक उर्जा आकर्षित होती हैं.

रात में कंघी करती हैं या बाल खोलकर सोती हैं तो हो जाइए सतर्क, आ सकती है बड़ी मुसीबत

Combing After Sunset: अपने परंपरा और विरासत के लिए जाना जाता है. इस धर्म में किसी भी काम को करने के लिए एक खास नियम और एक निर्धारित समय होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाल में कंघी करने के लिए भी समय निर्धारित किया गया है. प्राचीन काल से ही कुछ ऐसे कार्य हैं जिनको सूरज ढलने के बाद करने की मनाही होती है. आज के इस भागदौड़ वाली लाइफ में उन नियमों का पालन नहीं कर पाते, जिनको हमारे पूर्वजों ने करने की मनाही दी थी. आज हम आपको बताएंगे कि क्यों शास्त्रों के अनुसार सूरज ढलने के बाद महिलाओं के बालों का खुला होना और कंघी करना अशुभ होता है.

सूरज ढलने पर कंघी न करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूरज डूबने के बाद महिलाओं को बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. शास्त्रों में यह माना गया है कि रात में नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं ऐसे में महिलाओं के बाल खुले होने के कारण उन शक्तियों का नकारात्मक प्रभाव महिलाओं पर होता है.साथ ही अगर इस दौरान महिलाएं अपनी बालों को कंघी करती हैं तो उससे से भी उनके घर-परिवार पर बुरे साए का प्रभाव पड़ता है.

टूटे बाल न फेंके
रात के समय या शाम होने के बाद टूटे बाल को फेंकने से मनाही होती है. हमेशा हम अपने बड़े बुजुर्गों से सुनते हैं कि रात में टूटे हुए बालों को फेंकने से इन बालों के इस्तेमाल कर कोई जादू-टोना कर सकता है. ऐसे में आपको रात के समय टूटे बालों को फेंकने से बचना चाहिए.साथ ही आपको अपने टूटे बालों को इधर-उधर ना फेंक कर उन्हें संभाल कर किसी ऐसे जगह रखना चाहिए, जहां किसी की नजर ना पड़े.

ये भी पढ़ेंः CM मनोहर लाल ने किया किसानों से आह्वान, कम पानी वाले क्षेत्रों में अपनाएं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली

 

महिला से कंघी निचे गिरना
भारत के धार्मिक ग्रंथों में जो बातें बताई गई हैं, अगर उनके हिसाब से हम कोई काम करें तो हमें कोई परेशानियां कम हो सकती है. शास्त्रों और आम मान्यताओं में  ऐसा माना जाता है कि अगर किसी महिला के हाथों से जानकर या अनजाने में कंघी गिर जाती है तो वो अशुभ होता है. ऐसा होने से महिला के परिवार पर कोई मुसीबत आ सकती है.

ये आर्टिकल आम मान्यताओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टी नहीं करता.

Trending news