पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर लगी ATM मशीन को उखाड़ ले गए चोर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1357268

पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर लगी ATM मशीन को उखाड़ ले गए चोर

जांच में सामने आया कि ATM पर कोई गार्ड तैनात नहीं था. पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस की मदद ले रही है. घटना की जानकारी पुलिस को सुबह 11 बजे दी गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर लगी ATM मशीन को उखाड़ ले गए चोर

राकेश भयाना/पानीपत: पानीपत में आए दिनों चोरों का आंतक देखने को मिल रहा है. चोर लोगों की मेहनत की कमाई को लूटने में लगे हुए है. ऐसा ही एक मामला गोहाना रोड पर किशनपुरा के सामने आया है. यहां चोर करीब सुबह 3 बजे ICICI बैंक के एटीएम (ATM) को उखाड़ ले गए. इस एटीएम में करीब 17 लाख रुपये कैश था.

वारदात गोहाना रोड पर कृष्णपुरा चौकी से महज 50 मीटर दूर पुल के पास बीती रात को अंजाम दी गई. चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ. जब लोगों ने बूथ के गेट उखड़े देखे. इस मामले को लेकर सेक्टर- 29 के थाने में शिकायत दी गई. जांच में सामने आया कि ATM पर कोई गार्ड तैनात नहीं था. पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस की मदद ले रही है.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी टैक्स को लोगों को मिली बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक टैक्स पर लगा ब्याज होगा माफ

घटना की जानकारी, पुलिस को सुबह 11 बजे दी गई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस को घटना का CCTV फुटेज मिला है जिसमें ATM के सामने एक काली फ्रार्च्यूनर कार आकर रूकती है, जिसमें से 3 तीन लोग उतरते है और इलाके का मुआयना करते है जिसके बाद गाड़ी को ATM के पास ले जाकर ATM मशीन को गाड़ी से बांध देते हैं. बाद में चोरों ने गाड़ी से ATM को खींचकर बाहर निकाल लिया और मौके से फरार हो गए.

DSP ने क्या कहा

डीएसपी प्रदीप ने बताया कि रात को चोर गाड़ी में आए और एटीएम उखाड़ कर ले गए. एटीएम में लगभग 17 लाख रुपये थे. चोरों ने पीछे से गाड़ी के साथ रस्सी बांधकर एटीएम को उखाड़ा और गाड़ी में रख कर भाग गए. चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए CCTV पर पेंट का छिड़काव किया. लेकिन कैमरे 4 चोरों के चेहरे नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीआईए की तीनों टीमें चोरों की तलाश के लिए लगा दी गई है.

Trending news