अगस्त में है त्योहारों की भरमार, कब और किस दिन क्या-क्या होगा, OTT पर कब, कौन सी सीरीज?
Advertisement

अगस्त में है त्योहारों की भरमार, कब और किस दिन क्या-क्या होगा, OTT पर कब, कौन सी सीरीज?

अगस्त महीने में त्योहारों की भरामार है. साथ ही त्योहारों के चलते इस महीने में आपको बहुत लंबा वीकेंड भी पड़ेगा, जिसमें आप कहीं भी घूमने के लिए जा सकते हैं. इस महीने में बहुत सारी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. 

अगस्त में है त्योहारों की भरमार, कब और किस दिन क्या-क्या होगा, OTT पर कब, कौन सी सीरीज?

नई दिल्ली: अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ कई बड़े-बड़े इवेंट (त्योहार) होते हैं. इस महीने में हिंदू धर्म के त्योहारों के साथ-साथ कई महान हस्तियों के जन्मदिन आते हैं. साथ ही कुछ लोगों की पुण्यतिथि भी इसी महीने में आती हैं. मार्च के बाद सीधे अगस्त में ही बहुत सारी छुट्टियां मिलती हैं. 

ये भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: नागपंचमी के दिन इस शुभ मुहूर्त में कराएं काल सर्प दोष की पूजा, कट जाएंगे सारे दोष

हिंदू धर्म के बड़े त्योहार
2 अगस्त को नागपंचमी है.
11 अगस्त को रक्षाबंधन है.
19 अगस्त को जन्माष्टमी है.
20 अगस्त को गोगा नवमी है. 
31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है

इस महीने में दो महान लोगों का जन्मदिन है. 18 अगस्त को गुलजार और 20 अगस्त को एनआर नारायण मूर्ती का जन्मदिन है. साथ ही इसी महीने में 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती भी है. वहीं 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि भी है.

इस महीने के प्रमुख दिन
1 अगस्त को विश्व स्तनपान दिवस
6 अगस्त को हिरोशिमा विस्फोट दिवस
7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे
9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस, नागासाकी विस्फोट दिवस और विश्व आदिवासी दिवस
10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस
11 अगस्त को खुदीराम बोस शहीद दिवस
12 अगस्त को युवा दिवस, पुस्तकालय दिवस और विश्व संस्कृत दिवस
13 अगस्त को अंगदान दिवस
19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस
21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे
26 अगस्त को महिला समानता दिवस
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस

इस महीने में 9 फिल्में रिलीज हो रही हैं.
5 अगस्त को बुलेट ट्रेन और सीता राम रिलीज हो रही है.
11 अगस्त को अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो रही है.
12 अगस्त को एजेंट 
19 अगस्त को दोबारा
25 अगस्त को लाइगर
26 अगस्त को थाई मसाज और ड्रैगन बॉल सुपर: सुपर हीरो रिलीज हो रही है.

OTT पर हो रही हैं ये वेब सीरीज
1 अगस्त को राष्ट्र कवच ओम यह वेब सीरीज Zee5 पर आएगी
5 अगस्त को डार्लिंग्स सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी और क्रैश कोर्स प्राइम वीडियो पर आएगी
9 अगस्त को खुदा हाफिज 2 Zee5 पर आएगी
10 अगस्त को आई एम ग्रूट हॉटस्टार पर आएगी
12 अगस्त को इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर आएगी
15 अगस्त को हिट द फर्स्ट केस प्राइम वीडियो पर आएगी और शाबाश मिठू नेटफ्लिक्स पर आएगी
19 अगस्त को नेवर हैव आई एवर सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर आएगी
21 अगस्त को हाउस ऑफ द ड्रेगन हॉटस्टार पर आएगी
26 अगस्त को दिल्ली क्राइम सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर आएगी
31 अगस्त को स्टार वार्स एंडोर हॉटस्टार पर आएगी

इस महीने का लॉन्ग वीकेंड
11 अगस्त को रक्षाबंधन है. इसके बाद 13 को सेकंड सटरडे, 14 को रविवार, 15 को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है. इस दौरान अगर आप 12 अगस्त की भी छुट्टी ले-लें तो आप 5 दिन की छुट्टियों में बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं.

Trending news