Ram Mandir: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, शोभायात्रा भी निकाली गई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2070653

Ram Mandir: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, शोभायात्रा भी निकाली गई

Ayodha Ram Mandir: रामलला के आगमन की खुशी में देशभर में अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्राचीन शक्तिपीठों में से एक कालकाजी मंदिर में भव्य श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Ram Mandir: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, शोभायात्रा भी निकाली गई

Ayodha Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर के रामभक्तों में जश्न का माहौल है. मंदिरों में भजन, कीर्तन के साथ ही जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जा रही हैं. आज राजधानी दिल्ली में भी शोभायात्रा निकालकर भक्तों ने रामलला के आगमन का जश्न मनाया तो वहीं प्राचीन कालकाजी मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

 22 जनवरी को भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद भक्त राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे. वहीं रामलला के आगमन की खुशी में देशभर में अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्राचीन शक्तिपीठों में से एक कालकाजी मंदिर में भव्य श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संतों के साथ कई गणमान्य लोग भी पहुंचे और प्रभु श्री राम का गुणगान किया. 

ये भी पढ़ें- PM Modi Arichal Point Visit: धनुषकोड़ी के अरिचल पॉइंट में पीएम मोदी ने की पूजा, यहीं से हुई थी रामसेतु की शुरुआत

इस दौरान कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि प्रभु श्री राम 500 वर्षों से अयोध्या में टेंट में रह रहे थे, अब राम कृपा से भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उसके बाद राम मंदिर भक्तों के लिए दर्शन के लिए खुल जाएगा. ऐसा सौभाग्य क्षण कई सदियों के बाद आया है. आज जो संत प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो सकते, उन्हें माता कालका के दरबार में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दौरान कालकाजी मंदिर में आए संतों ने कहा कि हमारा सौभाग्य है की प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, जिसका हमें सदियों से इंतजार था. आज ये सौभाग्य समूचे देशवासियों को प्राप्त हुआ है. 

आज राजधानी दिल्ली में जगह-जगह शोभा यात्रा भी निकाली जा रही हैं, जिसमें लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं सभी लोग अपने अपने घरों के बाहर भगवान श्री राम के शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं. दिल्ली की कुछ जगहों पर रामलला के आने की खुशी में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि भगवान राम जब 14 वर्ष का बनवास काट कर अयोध्या लौट कर आए थे, तब दीप जलाकर दीपावली मनाई गई थी. अब जब 500 वर्षों का वनवास काटकर प्रभु की मंदिर में वापसी हो रही है तो पूरे देश में इसका जश्न मनाया जाएगा. लोगों का ये भी कहनी है कि हमारी लगभग 17 पीढ़ियों ने इस दिन का इंतजार किया है. कल श्री राम के आगमन की खुशी में देशभर में दिवाली मनाई जाएगी. 

 

Trending news